/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/06/6-86-94.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में अक्सर देखा जाता है कि लोग टिकट नहीं लेते हैं. लोगों को कहते आपने सुना होगा कि नजदीक जाना है, ऐसे में टिकट की क्या जरूरत है. लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रेलवे सरकार को एक भी रुपया घटा नहीं लगने दे सकते हैं. हम आपके साथ एक ऐसी महिला की कहानी शेयर करने जा रहे हैं जिसने ट्रेन में अपने लिए और अपनी बकरी के लिए भी टिकट लिया है. ये पढ़कर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- लड़की को देख मगरमच्छों की सेना में लग जाती है लंका, देखें हैरान करने वाला वीडियो
जब टीटीई ने पूछा कि बकरी की टिकट?
महिला अपनी बकरी के लिए ट्रेन टिकट खरीदकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. उनके इस प्यारे अंदाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में उसे मुस्कुराते हुए और यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) को आत्मविश्वास से जवाब देते हुए दिखाया गया है जब वह पूछता है कि क्या उसने जानवर के लिए टिकट खरीदा है? आप आगे वीडियो में देख सकते हैं कि टीटीई महिला से पूछ रहा है कि क्या उसने ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट खरीदा है.
वह 'हां' कहती है और उसके साथ आया एक आदमी टिकट रेलवे अधिकारी को सौंप देता है. जांच करते समय, टीटीई को एक बकरी दिखाई देती है और महिला से पूछती है कि क्या उसके पास जानवर के लिए टिकट है. "चागोल का भी टिकट है? (क्या आपके पास बकरी के लिए भी टिकट है?)" महिला जवाब देती है "हां" और इससे अधिकारी खुश हो जाता है. महिला भी मुस्कुराने लगती है.
महिला को लोगों ने किया सलाम
इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) यूजर और आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर एक्स-यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उनकी मुस्कान ही सब कुछ है. एक यूजर ने लिखा कि हमारा देश इसलिए चल रहा है क्योंकि हमारे पास ईमानदार लोग हैं. एक यूजर ने लिखा कि एक शख्स बिना टिकट जाता है लेकिन उसने बकरी का टिकट ले लिया है. ये वाकई दिल छू लेने वाला वीडियो है. महिला को सलाम.
She bought train ticket for her goat as well and proudly tells this to the TTE.
Look at her smile. Awesome.❤️ pic.twitter.com/gqFqOAdheq
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) September 6, 2023
HIGHLIGHTS
- क्या आपने बकरी के लिए टिकट ली है?
- महिला का जवाब शानदार होता है
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau