/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/13/R-34-34-9-85.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
इस दुनिया में मां की जगह कोई नहीं ले सकता है. एक माँ और बच्चे के बीच एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे परिभाषित नहीं किया जा सकता है. मां अपने बच्चे को बिना शर्त प्यार करती है। बच्चे कितने भी निकम्मे क्यों न हो जाएं, लेकिन वह अपने बच्चों को हमेशा गोद में ही रखती है। यह बात सिर्फ इंसानों पर ही लागू नहीं होती, बल्कि इसमें जानवर भी शामिल हैं, जो अपने बच्चे के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार रहते हैं. जैसा कि इस वीडियो को देखने के बाद लगेगा कि सच में मां की जगह कोई नहीं ले सकता.
इस खबर को भी पढ़ें- युवक बना रहा था मैंगो ऑमलेट, देख लोगों ने कहा- 'ये एक दिन मार डालेंगे'
वीडियो दिल को छू लेगा
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक कुत्ते के बच्चे को डांट रहा है. वह कुत्ते के बच्चे पर बहुत तेजी से चिल्ला रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक हाथ में चप्पल लिए हुए हैं. आदमी नाटक करता है कि वह कुत्ते को मार डालेगा. जब वह हाथ में चप्पल लेकर उसे मारने की एक्टिंग करता है तो कुत्ते की मां उसे बचाने के लिए अपना पैर आगे कर देती है. वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपने बच्चे को बचाने की गुहार लगा रही है.
भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकता, इसलिये उसने माँ को बनाया।#motherlove#FridayVibespic.twitter.com/9YVROVH3Vd
— Dr. Vivek Bindra (@DrVivekBindra) May 5, 2023
मां के लिए क्या लिखा सोशल मीडिया यूजर्स
इस वीडियो को @DrVivekBindra ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे है. एक यूजर ने लिखा कि मां मां होती है चाहे और इंसान है या प्राणी. एक यूजर ने लिखा कि माँ ही इस संसार की साक्षात ईश्वर है. एक यूजर ने लिखा कि सच ही कहा गया है कि मां भगवान का रूप होती है. कई यूजर्स के बयान एक जैसे हैं. लगभग लोगों ने अपने मां के बारे में लिखा है. वाकई ये वीडियो मदर स्पेशल पर आपको अच्छा लगेगा.
HIGHLIGHTS
- मां की जगह कोई नहीं ले सकता है
- मां की ताकत का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं
- मां हमेशा अपने बच्चों के लिए खड़ी रहती हैं
Source : News Nation Bureau