/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/18/untitled-design-81-18.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते हैं. जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वो भी कुछ ऐसा ही है. क्या आपने रोलर कोस्टर की सवारी की है? वही झूला जो आकाश में जाता है और तुरंत नीचे आ जाता है. आज एक बार फिर उसी झूले का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- ये मूछें हैं या जंग लड़ने वाली हथियार...इन लोगों को देख हैरान हुए लोग, देखें वीडियो
रोलर कोस्टर की सवारी पड़ गई भारी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की झूले पर नजर आ रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची झूले पर बैठी है, लेकिन वह झूले का लुत्फ उठाने के बजाय जोर-जोर से रो रही है. अब जाहिर सी बात है कि बच्ची झूले की ऊंचाई तक जाने से डर रही है. वीडियो में बच्ची भगवान को याद कर रही है. उसके दोस्त खूब हंस रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि झूला ऊपर-नीचे हो रहा है तो लड़की की सांसे अटक जा रही है.
यूजर्स ने लिए खूब मुझे
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बाबा इस बच्ची को उतार दो, नहीं तो ये कहीं कूद ना जाए. एक यूजर ने लिखा कि मेरे साथ भी ऐसा हुआ था. हम बहुत रोए लेकिन अब मुझे डर नहीं लगता. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो बना रहे हो. उसे समझाओ कुछ नहीं होगा. एक यूजर ने लिखा कि लड़का हंस रहा है. अगर कुछ बुरा हुआ तो वह रोएगा. वीडियो पर कई यूजर्स लड़की के साथ मजे ले रहे हैं, ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं, जिसे देखने के बाद हंसी का ठिकाना नहीं रहेगा.
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो
- युवती का रो-रोकर बूरा हाल
- देख लोगों ने खूब मजे
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us