/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/14/iphone-14-pro-max-11-43.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : social media)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद खुद की आंखों पर यकीन नहीं होता. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें लूप मोड पर देखने का मन करता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि मछलियां भी प्यार करना जानती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जब मछली ने युवक के प्रति जताया प्यार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक समुद्री शोधकर्ता गहराई में उतरा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक मछली को प्यार से सहलाता है. वीडियो देखकर आप चौंक जाएंगे कि मछली को इंसानों से डर नहीं लगता. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मछली और शख्स दोनों काफी करीब आ जाते हैं, वहीं युवक मछली से अपने प्यार का इजहार भी करता है. वाकई ये पल देखने लायक है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक समुद्री शोधकर्ता गहराई में उतरा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक मछली को प्यार से सहलाता है. वीडियो देखकर आप चौंक जाएंगे कि मछली को इंसानों से डर नहीं लगता. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मछली और शख्स दोनों काफी करीब आ जाते हैं, वहीं युवक मछली के प्रति अपना प्यार भी जाहिर करता है. वाकई ये पल देखने लायक है.
ये भी पढ़ें- ऐसी चोरी कभी नहीं देखी होगी! साइकिल सवार युवक से कैसे छीना बैग, देखें वीडियो
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि प्यार तो सभी करते हैं, प्यार करने वाला भी कोई तो होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि मछली के प्रति ये प्यार देखकर अच्छा लगा और ऊपर युवक ने जो किया वो दिल जीतने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है? दुनिया में कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं लाजवाब हैं.
All living things need love ...pic.twitter.com/GR9Hi4fbTT
— Figen (@TheFigen_) December 13, 2023
Source : News Nation Bureau