जब एक मस्तमौला टाइगर के शिकार हुए इतने सारे लोग, देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) पर अक्सर कोई ना कोई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर आपको हैरानी होगी. ये वीडियो थोड़ा सा अनोखा है इसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी .

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
tiger

Viral video( Photo Credit : Social Media)

सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) पर अक्सर कोई ना कोई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर आपको हैरानी होगी. ये वीडियो थोड़ा सा अनोखा है इसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी . इस बार हम वायरल वीडियो जंगली जानवरों से जुड़ा हुआ लेकर आए हैं जो आमतौर पर हर किसी को पसंद आता है. इस बार का वीडियो लोगों को काफी पसंद आने वाला है. क्योंकि यह वीडियो थोड़ा खास है. दरअसल, इस वक्त ऐसा वीडियो एक जंगल का वायरल हो रहा है, जिसमें घूमने वाले लोगों की गाड़ी के आगे एक टाइगर (Tiger Viral Video) आकर बैठ जाता है.

Advertisment

यह भी जानिए - पत्नी को पहले खंबे से बांधा फिर डंडे से किए वार, क्रूरता की हद हुई पार

आज हम आपको एक ऐसा वीडियो  (Viral On Social Media) दिखा रहे हैं, जिसमें जंगल सफारी पर निकले कुछ लोग तब दंग रह गए जब उनकी जीप के सामने आकर टाइगर बैठ गया. वो तो अपने एरिया में आराम फरमा रहा था लेकिन लोगों की हवाइयां उड़ गईं. वीडियो को देखकर आप भी एक बार सहम जाएंगे कि अगर वाकई टाइगर सामने आ जाए तो क्या होगा ?  वायरल हो रहा वीडियो किसी टाइगर रिजर्व का है, जहां सैलानी खुली जीप में बैठकर सैर के लिए निकले हैं.

उन्हें रास्ते में अपनी गाड़ियां तब रोकनी पड़ती हैं, जब रास्ते में बैठा हुआ टाइगर दिख जाता है. टाइगर बड़े ही आराम से बैठा इधर-उधर देख रहा है और अपनी मर्ज़ी से उठकर खड़ा होता है. उसकी एक्टिविटी देखकर लगता है, मानो उसके किसी के आने-जाने का फर्क नहीं है और वो अपने इलाके में अपनी मर्ज़ी से आराम कर रहा है.

VIRAL ON SOCIAL MEDIA Viral Video iger resting in the midway of jungle safari Tiger Viral Video
      
Advertisment