/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/01/isis-57-39.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया गजब की दुनिया है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है.कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ये वीडियो ऐसा है कि आप इसे लूप मोड पर लगातार देख सकते हैं. दरअसल, वीडियो में मां और बच्चे की केमिस्ट्री देखी जा सकती है, जो वाकई दिल को छू लेने वाली है. सोशल मीडिया पर क्यूट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की याद में यहां खा सकते हैं फास्ट फूड, हर रोज लगती है काफी भीड़
नहीं देखी होगी ऐसी मॉम
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बच्चे के साथ ग्रोसरी शॉप में नजर आ रही है. महिला अपने घर से किराना का सामान ले रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा पैकेट उठाता है और वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि वह अपनी मां से इसे खरीदने का अनुरोध कर रहा है लेकिन मां अपने बेटे से इसे रखने के लिए कहती है. फिर क्या होता है, देखने के बाद आप सच में हंस पड़ेंगे. मां के मना करने पर बच्चा जिद्दी हो जाता है और जमीन पर लोटने लगता है. बच्चे को ऐसी हरकत करते देख मां भी जमीन पर लोटने लगती है. यह देखकर बच्चा हैरान हो जाता है और पैकेट रेक पर रख देता है.
ये भी पढ़ें- यूपी में हुई अनोखी शादी! मंडप में दूल्हे नहीं....खुद ही दुल्हन ने अपने गले में डाली वरमाला
वीडियो देख लोगों ने क्या दिए रिएक्शन
इस वीडियो को एक एक्सयूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं, जिन्होंने अपने बच्चे को बहुत प्यार से समझाया. एक पूर्व यूजर ने लिखा कि वाह, इस महिला ने मुझे एक आइडिया दिया है, अब मैं इसे अपने बच्चों के साथ ऐसे ही रखूंगा. एक यूजर ने लिखा कि मां तो मां होती है. वीडियो पर कई लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जिंदगी में मां की जगह कोई नहीं ले सकता. एक यूजर ने लिखा कि भाई मेरी मां भी ऐसी हैं.
Best mother 😂🤣😂🤣 pic.twitter.com/oDEQkhFETb
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) January 31, 2024
Source : News Nation Bureau