/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/31/2023-10-31t161947089-81.jpg)
वायरल डांस वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया बेहद दिलचस्प है, यहां आपको कब क्या देखने को मिल जाए पता नहीं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे कि ये लड़कियां क्या कर रही हैं. ये वीडियो वाकई अद्भुत और शानदार है, जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर स्टार बनना चाहता है, इसलिए आज के कई युवा कुछ भी करने को तैयार हैं. वो ऐसे-ऐसे वीडियो बनाते हैं कि आंखों पर यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
आखिर ये कैसा टैलेंट है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन का सीन है, जहां दो लड़कियां डांस कर रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों प्लेटफॉर्म पर डांस कर रही हैं. सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि इनके वीडियो महिलाएं बना रही हैं. अब जाहिर सी बात है कि ये लड़कियां भी सोशल मीडिया की स्टार बनना चाहती हैं, इसीलिए स्टेशन पर डांस कर रही हैं ताकि ये वायरल हो जाए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वहां बैठे लोग लड़कियों का डांस देख रहे हैं. वाकई वह जिस तरह से डांस कर रही हैं वह अपने आप में हैरान करने वाला है. आपको लड़कियों का डांस कैसा लगा जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें- HELLO! रिक्शे में बैठने वाले लोग, जरा इस वीडियो को देख लीजिए, हो रहा है वायरल
युवतियों का डांस देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसने लगेंगे. एक यूजर ने लिखा कि पहले माता-पिता उन्हें पढ़ाई के लिए डांटते थे लेकिन अब लगता है कि माता-पिता बच्चों को डांस वीडियो न बनाने पर डांटना शुरू कर देंगे. एक यूजर ने लिखा कि ये तो लड़कियों का टैलेंट है जो वो दिखा रही हैं, इसमें लोगों को दिक्कत क्यों हो रही है. एक यूजर ने लिखा, आज की पीढ़ी को क्या हो गया है? एक यूजर ने लिखा कि ये भारत का भविष्य है. एक यूजर ने लिखा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि देश बदल रहा है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us