/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/20/34-10-33.jpg)
ऐसे में क्या करना चाहिए( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. हर रोज ऐसी खबर आ रही है, जो अपने आप में हैरान कर देने वाली है. हम जिस खबर के बारे में बताने जा रहे हैं वह दिल को दहला देगी. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ कुत्ते मिलकर एक 9 साल की बच्ची पर हमला कर देते हैं. यह पहली बार नहीं है जब आवारा कुत्तों ने किसी को निशाना बनाया हो. हाल ही में एक खबर सामने आई थी, जहां एक बच्चे को कुत्ते ने हमला कर मार डाला था. अब इस तरह की घटनाएं खूब सुनने को मिल रही हैं. हम जिस खबर की बात कर रहे हैं उसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना केरल की है.
इस खबर को भी पढ़ें- आगरा में आवारा कुत्तों ने तीन साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला
9 साल की बच्ची पर कुत्तों का अटैक
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन कुत्तों ने एक 9 साल की बच्ची पर हमला कर दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची पूरी तरह बेहोश की स्थिति में लग रही है. कुत्तों ने उसे अपने गिरफ्त में पकड़ लिया है. हालांकि, यह बड़ी राहत की बात है कि कुछ ही सेकंड में एक आदमी दीवार से देखता है तो वह दीवार पर चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन चढ़ नहीं पाता. ऐसे में वे गेट की तरफ भागता है. तभी एक महिला सामने आती है, जिसे देख कुत्ते भाग जाते हैं, महिला बच्चे को उठाकर चली जाती है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो केरल के किन्नूर का है.
कुत्ते जब अटैक करे तो क्या करें?
इस खबर के साथ हम आपके लिए एक अहम जानकारी लेकर आए हैं. मान लीजिए आप किसी इलाके में कुत्तों से घिरे हैं या हमला कर दिया है तो ऐसी स्थिति में आपको कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कुत्ता आप पर अचानक हमला कर दे या दौड़ाएं तो सबसे पहले तो घबराएं नहीं. कुत्ते इंसानों को बेहतर समझते हैं. अगर आप कुत्ते के अटैक मोड से डर जाते हैं तो कुत्ता समझ जाता है कि अब इंसान डर गया है और इसके बाद कुत्ता और भी हावी हो जाता है. अगर कुत्ते को लगता है कि आपने उसे डरा दिया है तो वह भी पीछे हट सकता है.
कोई कुत्ता आपका पीछा करता है तो सबसे पहले तो भागने की कोशिश न करें. अगर आप दौड़ना शुरू करते हैं तो कुत्ते को लगता है कि आप उससे डरकर भाग रहे हैं तो कुत्ते को और ताकत मिलती है. अगर कुत्ता आपके सामने है, तो आप जहां हैं वहीं खड़े रहे और तो कुत्ते को डराने की कोशिश करें. इसके साथ ही आपको अपनी मुट्ठी भींचनी चाहिए. एक और बात, आप कोशिश करेंगे कि कुत्तों से आंख न मिलाएं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us