जब गूगल पर सर्च किया South Indian Masala,
गूगल की दुनिया में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। आज इंटरनेट की दुनिया में गूगल एक ऐसी चीज है,जिसके पास सभी सवालों काे जवाब हैं। गूगल सभी विषय पर आपके सामने झट से जानकारियों का पिटारा खोल देता है।
इसके इसी गुण के कारण आज पूरा विश्व इससे कनेक्ट है, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे सुनने के बाद आप शॉक्ड हो जाएंगे। जी हां, गूगल पर North Indian masala लिखने पर चिकन, मटन, सब्जियों के मसालों की तस्वीर आती है।
और पढ़ें: मॉम मूवी रिव्यू: श्रीदेवी के अभिनय का सानी कोई नहीं
लेकिन साउथ इंडियन मसाला सर्च करने पर जो तस्वीरें सामने आती हैं वो बड़ी अजीब हैं।
This, by the way, isn't a joke. Type 'South Indian Masala' and 'North Indian Masala' in Google Images and you actually get this variation 😐 pic.twitter.com/AYZ9wnUrBe
— Roshan R (@pythoroshan) July 6, 2017
गूगल पर South Indian Masala सर्च करने के बाद साउथ की फिल्मों अभिनेत्रियों की तस्वीरें सामने आ जाती हैं।
What Google thinks about North Indian and South Indian Masala pic.twitter.com/sgjNVnpic8
— Aggressive Indian🔥 (@bharat_builder) July 6, 2017
Source : News Nation Bureau