/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/19/6-12-15.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया मीम्स और फनी वीडियोज से भरी पड़ी है. यहां आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हम सभी पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई मनोरंजन से भरपूर है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखों में आंसू और चेहरे पर हंसी आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- युवक ने शादी के लिए ऐसे प्रपोज किया कि देख हैरान रह गए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
क्या वाकई में ऐसे बाल काटे जाते हैं?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक मीम के तौर पर बनाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक पहली बार नाई की दुकान पर जाता है तो घबरा जाता है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि नाई बाल कटवाने आए युवक को पीट रहा है, वहीं दूसरे क्लिप में देख सकता है कि एक युवक के बालों में आग लगाई जा रही है. वहीं दूसरी क्लिप में बर्फ से बाल काटे जा रहे हैं यानी पूरी क्लिप में अजीब तरीके से बाल काटे जा रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आपको लगेगा कि ये वाकई बाल काटने का मजेदार तरीका है. हालांकि, आपको बता दें कि यह पूरा वीडियो मनोरंजन के दृष्टिकोण से बनाया गया है.
First time in barbershop. 😂😂pic.twitter.com/2czeOEjtHV
— Figen (@TheFigen_) August 19, 2023
वीडियो देख हैरान हुए यूजर्स
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन वीडियो है. एक यूजर ने लिखा कि हम इसीलिए सोशल मीडिया पर हैं ताकि ऐसे वीडियो देखे जा सकें. एक यूजर ने लिखा कि नेट मनी अब रिकवर हो गई है. कोई बात नहीं, इस तरह के वीडियो के लिए नेट रिचार्ज करने में कोई दिक्कत नहीं है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स फनी रिप्ला कर रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते रो देंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us