/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/17/taj-2-25-13.jpg)
महिलाओं के बीच जमकर मारपीट( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि हमने आज तक ऐसी लड़ाई नहीं देखी है. वाकई इस लड़ाई को देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में महिला ऐसे फाइट करती है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- युवक ने विदेश में लहराया तिरंगा, देख लोगों ने कहा- 'दिल जीत लिया छोरे ने'
आपने ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्डिंग नजर आ रही है. एक महिला बिल्डिंग की खिड़की से नीचे पानी फेंक रही है तो दूसरी महिला नीचे से ऊपर की ओर पानी फेंक रही है. दोनों के बीच पानी फेंकने का खेल चल रहा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि नीचे वाली महिला हार मानने को तैयार नहीं है. वह पानी को ऊपर की ओर फेंकने की पूरी कोशिश कर रही है. ऊपर वाली महिला नीचे आसानी से पानी फेंक रही है. जहां तक हमे लगता है आपने अब तक ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी.
दोनों महिला की लड़ाई पर यूजर्स ने लिए मजे
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह विश्व युद्ध जैसी स्थिति बन गई है. एक यूजर ने लिखा कि सच में हमने आज तक ऐसी लड़ाई नहीं देखी थी. कई यूजर्स वीडियो पर ऐसे-ऐसे रिप्लाई कर रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है.एक यूजर ने लिखा कि दाद देना होगा, नीचे वाली महिला को अंत तक लड़ाई जारी रखती है जबकि उसका पक्ष कमजोर क्योंकि वो नीचे हैं.
Water Kalesh b/w Neighbour’s after the Woman living on upper floor throw some water through balcony😭🤣 pic.twitter.com/1IeFoEyM4o
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 17, 2023
Source : News Nation Bureau