New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/14/untitled-design-2020-12-14t094918976-63.jpg)
स्वैग वाली एंट्री( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
स्वैग वाली एंट्री( Photo Credit : Twitter)
15 नवंबर 2020 को देवउठनी एकादशी से लेकर 13 दिसंबर 2020 तक विवाह के कुल 13 शुभ मुहूर्त रहे. इसके बीच बहुत लोगों ने शादी की और कई अतरंगी शादियां भी देखने को मिलीं. कहीं पीपीई किट पहन कर फेरे लिए गए. वहीं दसरी ओर आजमगढ़ का एक दूल्हा रात भर खाक छानता रहा लेकिन उसे अपनी दुल्हन का घर ही नहीं मिला. इसी बीच इंडियन वेडिंग की मजेदार तस्वीरें भी वायरल हुईं. दुल्हन की 'स्वैग वाली एंट्री' समेत कई तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रही हैं.
एक वीडियो में काला चश्मा लगाकर दुल्हन अपनी शादी वाले दिन 'सइयां सुपरस्टार' गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रही है.
Aise Bridal Entry Nahi kia to phir kya kia...!!❤️😎🥰😌😍😋
What a Swag wali Entry...Well Aisa hi kuch krna padega Mujhe bhi🤭😅🤨🤣 Advance Prep On!!#MereSaiyyanSuperstar #BridalEntry #ShadiSwag pic.twitter.com/MgbZ47J9eJ
— Sukriti Chakravarty (@CS_Sukriti) December 13, 2020
इस वीडियो पर लोगों ने गाने पर अपने सुझाव भी दिए. तो यूजर ने अपनी प्लेलिस्ट भी बता दी.
एक यूजर ने 25वीं सालगिरह की भी वीडियो शेयर की.
So what I couldn't do it in 1997, On 25th Wedding Anniversary Done 💃❤😍 pic.twitter.com/AhNrp9iuhd
— Nandini Idnani (@idnani_nandini) December 3, 2020
एक दुल्हन ने तो शादी वाले दिन अपने दूल्हे से लहंगे की डिमांड कर दी.
Naya trend chal raha hai 😀 pic.twitter.com/a5NKMC42gg
— SelfIsolatingDoctorDang (@periodontaldoc) December 13, 2020
हालांकि, कुछ लोगों को ये सब नागवार गुजर रहा है.
Source : Anjali Sharma