दुल्हन की 'स्वैग वाली एंट्री' सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम, देखें वीडियो

दुल्हन की स्वैग वाली एंट्री समेत कई तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
Wedding

स्वैग वाली एंट्री( Photo Credit : Twitter)

15 नवंबर 2020 को देवउठनी एकादशी से लेकर 13 दिसंबर 2020 तक विवाह के कुल 13 शुभ मुहूर्त रहे. इसके बीच बहुत लोगों ने शादी की और कई अतरंगी शादियां भी देखने को मिलीं. कहीं पीपीई किट पहन कर फेरे लिए गए. वहीं दसरी ओर आजमगढ़ का एक दूल्हा रात भर खाक छानता रहा लेकिन उसे अपनी दुल्हन का घर ही नहीं मिला. इसी बीच इंडियन वेडिंग की मजेदार तस्वीरें भी वायरल हुईं. दुल्हन की 'स्वैग वाली एंट्री' समेत कई तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रही हैं. 

Advertisment

एक वीडियो में काला चश्मा लगाकर दुल्हन अपनी शादी वाले दिन 'सइयां सुपरस्टार' गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रही है.

इस वीडियो पर लोगों ने गाने पर अपने सुझाव भी दिए. तो यूजर ने अपनी प्लेलिस्ट भी बता दी. 

publive-image

एक यूजर ने 25वीं सालगिरह की भी वीडियो शेयर की.

एक दुल्हन ने तो शादी वाले दिन अपने दूल्हे से लहंगे की डिमांड कर दी.

हालांकि, कुछ लोगों को ये सब नागवार गुजर रहा है.

publive-image

Source : Anjali Sharma

Wedding Videos Wedding Dance Wedding Day Viral Video
      
Advertisment