राजस्थान सीएम के जबरदस्त ठुमके देखे क्या? जानें क्या है Viral Video की असलियत

वीडियो में कथित तौर पर राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा सफेद कुर्ता और धोती पहने जबरदस्त डांस कर रहे हैं. इस बीच जोश-जोश में वो एक महीला से भी टकरा जाते हैं, हलांकि उसे 'सोरी' बोलकर दोबारा नाचना शुरू कर देते हैं.

वीडियो में कथित तौर पर राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा सफेद कुर्ता और धोती पहने जबरदस्त डांस कर रहे हैं. इस बीच जोश-जोश में वो एक महीला से भी टकरा जाते हैं, हलांकि उसे 'सोरी' बोलकर दोबारा नाचना शुरू कर देते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Bhajan_Lal_Sharma

Bhajan_Lal_Sharma( Photo Credit : social media)

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है. दरअसल हाल ही में इंस्टाग्राम पर @life_dairy_0.1 नाम के एक अकाउंट ने एक शख्स द्वारा शादी समारोह में डांस करते वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि राजस्थान के नए नवेले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हैं, जो 'काला चश्मा' की धुन पर नाच रहे हैं. हालांकि काफी रिसर्च के बाद, वायरल हो रहे इस वीडियो की एक अलग कहानी सामने आई है...

Advertisment

गौरतलब है कि, वीडियो में कथित तौर पर राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा सफेद कुर्ता और धोती पहने जबरदस्त डांस कर रहे हैं. इस बीच जोश-जोश में वो एक महीला से भी टकरा जाते हैं, हलांकि उसे 'सोरी' बोलकर दोबारा नाचना शुरू कर देते हैं. एक बार वीडियो देखिए...

बता दें कि वीडियो में जो दावा किया जा रहा है, हकीकत इससे बिल्कुल उलट है. दरअसल वीडियो वायरल होने के बाद, अश्वनी मीना नाम का एक इंस्टाग्राम यूजर सामने आया है, जिसने इस वीडियो को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उसका कहना है कि, असल में ये शख्स राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नहीं, बल्कि वो खुद है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "भाइयों, यह मैं हूं, मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं भाई." देखिए...

अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे भजन लाल शर्मा का डांस करार दे रहा है, तो कोई स्पष्ट तौर पर इस वीडियो को खारिज कर रहा है. हालांकि ज्यादातर लोगों को ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रही है.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Bhajan Lal Sharma viral video Bhajan Lal dancing Kala Chashma politician fake viral video
Advertisment