New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/04/viral-video-9-36.jpg)
viral video( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
viral video( Photo Credit : social media)
महिला स्कूल टीचर और प्रिंसिपल के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आगरा की एक प्रिंसिपल टीचर को सिर्फ इसलिए पीटती नजर आ रही है, क्योंकि वह स्कूल देर से आई थी. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मचा रखा है. वायरल हो रही वीडियो में प्रिंसिपल टीचर के गाल पकड़कर पूछ रही है, "क्या बात है - क्या बात है." हालांकि ये स्थिति तब बिगड़ जाती है, जब टीचर भी प्रिंसिपल का कॉलर पकड़ लेती है, जिससे दोनों के बीच हाथा पाई शुरू हो जाती है.
वहीं मौके पर मौजूद अन्य स्कूल स्टाफ इस झड़प को छुड़ाने के लिए बीच में आ जाते हैं, मगर दोनों एक दूसरे को छोड़ने के लिए राजी नहीं थे. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में हम कुछ छात्रों को कक्षा के बाहर खड़े देख सकते हैं. देखिए वीडियो...
A Principal in Agra beat up a teacher this bad just because she came late to the school. Just look at her facial expressions. She's a PRINCIPAL 😭 @agrapolice pic.twitter.com/db8sKvnNvs
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) May 3, 2024
गौरतलब है कि, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड किया गया है, जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है. यूजर्स स्कूल में बच्चों के सामने लड़ने के लिए प्रिंसिपल और शिक्षक की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
जमकर हो रही आलोचना
एक यूजर ने लिखा कि, "लोग अपनी कुंठा और असुरक्षाएं दूसरों पर, खासकर काम पर काम करने वाले सहकर्मियों पर क्यों दिखाते हैं? यह समझ से परे है."
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'खुशी है कि जिस टीचर की पिटाई हुई वह पुरुष नहीं था, नहीं तो पिटाई की वजह बदल जाती.' वहीं निजी स्कूलों पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा, "निजी स्कूल दुकानें बन गए हैं, जहां ये शिक्षक विक्रेता हैं और गरीब माता-पिता सिर्फ ग्राहक हैं.. वे छात्रों को क्या पढ़ाते हैं.. निराश प्रिंसिपल.. और निश्चित रूप से उनकी डिग्री डिप्लोमा मिलों से होगी."
Source : News Nation Bureau