/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/12/coronavirus-song-62.jpg)
कोरोना से बचाने वाला 'गाना'.... सुनेंगे तो वायरस से बचना होगा आसान( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)
कान में झुमका...चाल में ठुमका कमर पे चोटी लटके...मोहम्मद रफी की आवाज में ये गाना आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है. पर कोरोना काल में इसी गाने की धुन पर आया एक अनोखा गीत सुनने वालों को खूब पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स हाथ में डफली लेकर इसी गाने की धुन पर कोरोना की पैरोडी गा रहा है.
खास बात ये है कि ये शख्स अपने गाने से लोगों का ना सिर्फ मनोरंजन ही नहीं कर रहा है बल्कि उन्हें कोरोना के खतरे से आगाह करते हुए जीने के तौर-तरीके का सबक भी सीखा रहा है. आप भी इस वीडियो को देखिए-
सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो अब तक हजारों हिट्स बटोर चुका है और कोरोना काल में एक बेहद अदना सा दिखने वाला इंसान फनकार बनकर लोगों के दिलों पर छा गया. हालांकि यह वीडियो कहां का है इसका पता नहीं चल पाया है.
Source : News Nation Bureau