Viral Video: समुद्री लहरों में बह गई रूसी महिला, असहाय होकर बचाने की कोशिश करता रहा प्रेमी

रूस के समुद्र तटीय रिसॉर्ट शहर सोची से एक दर्दनाक वीडियो सामने आई है. जहां बीते रविवार अपने प्रेमी के साथ बीच पर टहलती महिला अचानक समुद्र लहरों में बह गई.

रूस के समुद्र तटीय रिसॉर्ट शहर सोची से एक दर्दनाक वीडियो सामने आई है. जहां बीते रविवार अपने प्रेमी के साथ बीच पर टहलती महिला अचानक समुद्र लहरों में बह गई.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
viral video

viral video( Photo Credit : social media)

रूस के समुद्र तटीय रिसॉर्ट शहर सोची से एक दर्दनाक वीडियो सामने आई है. जहां बीते रविवार अपने प्रेमी के साथ बीच पर टहलती महिला अचानक समुद्र लहरों में बह गई. उसके प्रेमी द्वारा उसे बचाने की तमाम कोशिशों को बावजूद वह कामयाब नहीं हो पाया. इस पूरे दर्दनाक मंजर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में ये प्रेमी जोड़ा हाथ पकड़कर समुद्र तट पर चलते और आनंद लेते नजर आ रहा है, जबकि कुछ ही सेकंड्स बाद, तस्वीर भयाकन रूप ले लेती है. 

Advertisment

वीडियो में एक बड़ी लहर प्रेमी जोड़े के पैरों को छू कर लौटती है, तभी एकाएक दोनों उसमें समा जाते हैं. हालांकि लड़का लहरों से बाहर निकल आता है, मगर लड़की उसी में फंसकर बह जाती है. इसके तुरंत बाद शख्स को अपने साथी की तलाश करते हुए देखा जा सकता है. 

एक मीडिया रिपोर्ट् से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये प्रेमी जोड़ा रूसी शहर लिपेत्स्क से था. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 20 साल थी. 

लड़की की तलाशी जारी...

मिली सूचना के मुताबिक, लगातार लड़की की तलाश जारी है. अबतक की खोज में कोई कामयाबी नहीं हासिल हुई है. काम लगातार जारी है. खोज का विस्तार किया जा रहा है. रिवेरा समुद्र तट से ममायका माइक्रोडिस्ट्रिक्ट तक किया है और तीन दिनों से खोज कर रहे हैं. 

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा...

गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में एक अलग घटना में, चार भारतीय छात्र सेंट पीटर्सबर्ग के पास एक नदी में डूब गए. हादसे में मिली जानकारी के अनुसार, ये छात्र सेंट पीटर्सबर्ग में पढ़ते थे, जो  तेज बहाव वाली नदी में उतरने के कारण डूब गए. 

इन छात्रों की पहचान, हर्षल अनंतराव देसाले, जिशान अशपाक पिंजारी, जिया फिरोज पिंजारी और मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब के तौर पर हुई है, जो महाराष्ट्र के रहने वाले थे. 

Source : News Nation Bureau

Sochi Drowning Russia Drowning
Advertisment