अहमदाबाद में बर्फ का गोला परोस रहा रोबोट, देखें Viral Video

देश दुनिया के अलग-अलग सेक्टर में रोबोटिक्स का इस्तेमान काफी बढ़ गया है. खासतौर पर आतिथ्य उद्योग या फिर hospitality industry में तकनीक की सहायता से काफी क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं.

देश दुनिया के अलग-अलग सेक्टर में रोबोटिक्स का इस्तेमान काफी बढ़ गया है. खासतौर पर आतिथ्य उद्योग या फिर hospitality industry में तकनीक की सहायता से काफी क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
viral video

viral video( Photo Credit : social media)

देश दुनिया के अलग-अलग सेक्टर में रोबोटिक्स का इस्तेमान काफी बढ़ गया है. खासतौर पर आतिथ्य उद्योग या फिर hospitality industry में तकनीक की सहायता से काफी क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं, जिसमें भोजन तैयार करना, परोसना यहां तक की साफ-सफाई करना भी शामिल है. जैसे-जैसे दुनिया स्वचालन की आदी होती जा रही है, दुनिया भर के अलग-अलग सेक्टर दक्षता, स्वच्छता और ग्राहक के अनुभव को बेहतन बनाने के लिए रोबोटिक्स का जमकर उपयोग कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला, अहमदाबाद के एक स्ट्रीट कैफे में जहां ग्राहकों को बर्फ के गोले परोसने के लिए एक रोबोट वेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisment

रोबोटिक कैफे के नाम से मशहूर इस कैफे ने आयशा नाम का एक रोबोट स्थापित किया है, जिसे विशेष रूप से ग्राहकों को स्वादिष्ट बर्फ के गोले परोसने के लिए डिजाइन किया गया है. यह रोबोट, जिसकी कीमत कथित तौर पर 135,000 रुपये है, ग्राहकों और राहगीरों के लिए एक लोकप्रिय आकर्षण बन गया है. आयशा रोबोट ने फूड लवर्स और इंटरनेट यूजर्स के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है. 

गौरतलब है कि, अहमदाबाद के एक फूड ब्लॉगर कार्तिक माहेश्वरी ने इंस्टाग्राम पर आयशा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि, "अहमदाबाद में पहली बार रोबोट बर्फ का गोला परोस रहा है, जिसकी कीमत 40 रुपये से शुरू है."

बता दें कि, रोबोज आयशा का ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं, साथ ही कमेंट कर रहे हैं कि, "यह बहुत आश्चर्यजनक है," जबकि दूसरे ने कहा, "मुझे अहमदाबाद पसंद है." टिप्पणी अनुभाग आश्चर्य और प्रशंसा व्यक्त करने वाले लोगों से भरा हुआ था, जो इस नए विकास को लेकर उत्साह को उजागर कर रहे थे. 

Source : News Nation Bureau

Viral Video
Advertisment