/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/10/viral-video-4-66.jpg)
viral video( Photo Credit : social media)
हम भारत के लोगों को कलेश करना बहुत पसंद है.. हम न मौका देखते हैं, न दस्तूर, बस शुरू हो जाते हैं. इसी को प्रमाणिक करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल ऋषिकेश का है, जहां गंगा किनारे रिवर राफ्टिंग के लिए पहुंचे कई लोग एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं. आलम ये था कि, सब एक दूसरे को नाव चलाने वाले चप्पू से मार रहे थे. नतीजा ये निकलता है कि, घटना में कई लोगों का सिर फूटता है, तो कई लोग बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं...
लोगों की मानें तो, ये विवाद हल्की-फुल्की बहस से शुरू हुआ और देखते ही देखते.. हाथापाई में तबदील हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप लोगों को आपस में एक दूसरे को मारते पीटते साफ देख सकते हैं. देखिए...
Kalesh b/w Tourists who had come for rafting and boatmen clashed. As a result, many people got injured. This video of the fight that took place on the banks of the Ganges has gone viral, Rishikesh UK
pic.twitter.com/jJNxXNMaxd— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 8, 2024
वीडियो की शुरुआत में एक युवक गंगा नदी में डूबा नजर आ रहा है. वहीं दूसरा युवक तट पर खड़े लगातार चप्पू से उसपर हमला कर रहा है. इतना ही नहीं, आगे वो शख्स किसी ओर को निशाना बनाता है और फिर कई सारे लोग एक दूसरे को पीटने लगते हैं.
मंजर कुछ ऐसा खतरनाक हो जाता है कि, आसपास के लोग खुद की जान बचाकर भागने लगते हैं. हालांकि चीख पुकार के बीच कई लोग माहौल शांत कराने की भी कोशिश करते हैं, मगर इसका कोई फायदा नहीं होता. उल्टा लोग उन्हें ही पीटने लग जाते हैं.
हद तो तब हो जाती है, जब कुछ महिलाएं भी डरकर वहां से भागने लगती है. बावजूद इसके उत्पात मचाते लोग शांत नहीं होते, बल्कि और तेज-तेज से हो हल्ला शुरू कर देते हैं. हालांकि अबतक इस विवाद के पीछे की मूल वजहों का पता नहीं लगाया जा सका है.
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
गौरतलब है कि, इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक एक्स अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे अबतक लाखों लोग शेयर कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर हजारों की संख्या में कमेंट हैं. ये वीडियो लोगों को खूप पसंद आ रही है.
Source : News Nation Bureau