New Update
![viral video](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/08/viral-video-11-59.jpg)
viral video( Photo Credit : social media)
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
viral video( Photo Credit : social media)
यूपी के नोएडा सेक्टर 107 से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है. जहां एक हाउसिंग सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने एक लड़की पर हमला कर दिया. ये पूरा हादसा लिफ्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि, लड़की जैसे ही लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश करती है, एक कुत्ता अंदर दौड़ता है और उसे काट लेता है. इसके बाद पालतू कुत्ते का मालिक चौंककर हरकत में आता है और कुत्ते को लड़की से अलग करता है. वह कुत्ते को लिफ्ट से बाहर निकालने की कोशिश में लात भी मारता है.
इसके बाद वीडियो में कुत्ता भागते नजर आता है और मालिक लिफ्ट के बाहर दिखाई देता है. लड़की जल्दी से ग्राउंड फ्लोर की बटन दबा देती है. हालांकि, अगले ही पल दरवाजा खुल जाता है. अब मालिक कहीं नजर नहीं आ रहा था और कुत्ता फिर से लिफ्ट में घुसने की कोशिश करता है. लड़की डर के मारे कांपते हुए क्लोज बटन को जोर-जोर से दबाती है. कुछ ही पलों में वह अपनी घायल बांह को रगड़ते हुए ग्राउंड फ्लोर से बाहर निकलती है.
वीडियो को एक्स यूजर ज्योति कार्की ने शेयर किया है. उन्होंने साथ ही कैप्शन दिया कि, "नोएडा सेक्टर-107 सोसायटी में कुत्तों ने एक लड़की पर हमला कर दिया." देखिए वीडियो...
Dog attack a teenager in Noida sector-107 society . #Noida #dogattack pic.twitter.com/Il594emIv1
— Jyoti Karki (@Jyoti_karki_) May 7, 2024
गौरतलब है कि, 7 मई को शेयर किए गए इस वीडियो ने कुत्ते के मालिकों के खिलाफ आक्रोश फैला दिया. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए, एक यूजर ने कमेंट किया कि, “अब समय आ गया है कि आरडब्ल्यूए और नोएडा प्रशासन को घरेलू और आवारा कुत्तों के संबंध में कुछ नीतियां बनानी चाहिए.. अन्यथा बच्चों को नुकसान होगा.. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि पालतू जानवरों के मालिकों पर न्यूनतम जुर्माना लगाया जाना चाहिए. पालतू जानवर से किसी अन्य को चोट लगने की स्थिति में, चिकित्सा व्यय के अलावा 50000/- रुपये का भुगतान किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau