..ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेगें! बंदर, कुत्ता, मुर्गी की अनोखी यारी, Viral Video देख भर आएगा दिल

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवारों के खूब वीडिया वायरल होते हैं, जिन्हें लोग खूब देखते हैं. कभी काफी मजेदार, तो कभी बहुत अनोखे.

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवारों के खूब वीडिया वायरल होते हैं, जिन्हें लोग खूब देखते हैं. कभी काफी मजेदार, तो कभी बहुत अनोखे.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
viral video

viral video( Photo Credit : social media)

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवारों के खूब वीडिया वायरल होते हैं, जिन्हें लोग खूब देखते हैं. कभी काफी मजेदार, तो कभी बहुत अनोखे. एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है, जिसमें जानवरों की अनोखी दोस्ती को दिखाया गया है. विपरित स्वभाव और नस्ल वाले ये जानवार आपस में ऐसे दोस्त बन गए हैं, जिसपर यकीन कर पाना भी न मुमकिन है. ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में भी है, जहां कुत्ता, बंदर और मुर्गा एक साथ जिगरी दोस्त की तरह नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

इस अनोखी दोस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया है...

गौरतलब है कि, इस मजेदार दोस्ती की वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक एक्स अकाउंट ने शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन लिखा है- तीन जिगरी दोस्त एक साथ मस्ती कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक लाखों लोग शेयर कर चुके हैं. वहीं इसे 409.8k व्यूज भी मिल चुके हैं.

देखिए वीडियो... 

..तो वीडियो की शुरुआत में आप हाफ पैंट पहने एक बंदर को एक कुत्ते और मुर्गे के ऊपर लेटे हुए देखेंगे. इस दौरान नीचे लेटे कुत्ते और मुर्गी बेहद शांत नजर आ रहे थे. ऐसा लग रहा था, जैसे तीनों एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं. हालांकि कुछ देर बाद बंदर दोनों के ऊपर से उठ जाता है. फिर मुर्गी के पंखों में कुछ तलाशने लगता है. जब वहां कुछ नहीं मिलता तो अपने पैरों को छूने लगता है. 

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रही है. इंटरनेट यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं ज्यादातर लोग तीनों की दोस्ती को सलाम कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

monkey dog friendship Viral Video
Advertisment