तमिलनाडु के त्रिची में शख्स ने डिवाइडर पर चलाई बाइक, Video Viral

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक अनोखा वीडियो तमिलनाडु के त्रिची से सामने आया है.

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक अनोखा वीडियो तमिलनाडु के त्रिची से सामने आया है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
viral video

viral video( Photo Credit : social media)

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक अनोखा वीडियो तमिलनाडु के त्रिची से सामने आया है, जिसमें एक युवक अपने साहस का परिचय देते हुए नियमों का उल्लंघन करते हुए कोल्लीडम नदी पुल पर बनी सड़क के डिवाइडर पर मोटरसाइकिल दौड़ाता नजर आ रहा है. युवक की ये हरकत न सिर्फ उसकी, बल्कि साथी मोटर चालकों की जान भी जोखिम में डाल रहा है. क्योंकि इस दौरान दोनों तरफ भारी वाहनों की आवाजाही बरकरार थी. 

Advertisment

गौरतलब है कि, 23 मई को, 'मुथरैयार सत्य विझा' या पेरुम्बिडुगु मुथुरैयर की जयंती के अवसर पर, समुदाय के कई युवाओं ने त्रिची में उनकी प्रतिमा पर माला चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला.

स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस के प्रतिबंधों के बावजूद, कई युवाओं ने कथित तौर पर बाइक स्टंट किए और सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाए. 

इस वीडियो के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद, कई स्थानीय लोग पुलिस से खतरनाक बाइक स्टंट के लिए उस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

वहीं एक अन्य मामले में बेंगलुरु में एक फ्लाईओवर पर एक महिला को गोद में लेकर खतरनाक तरीके से बाइक चलाते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके तकरीबन एक हफ्ते बाद ये घटना सामने आई है. बता दें कि, इसके बाद पुलिस ने मामले में दोनों लड़का-लड़की का पता लगा लिया है. 

बता दें कि, वायरल हो रहे वीडियो में महिला को बाइकर की गोद में एक तरफा बैठे देखा गया. वहीं महिला के हाथ उसकी गर्दन के चारों ओर लिपटे हुए थे. यह घटना कथित तौर पर उत्तरी बेंगलुरु के हेब्बाल फ्लाईओवर पर हुई है. 

Source : News Nation Bureau

video of man riding bike on road divider man riding bike on road divider in Tamil Nadu Trichy bike stunt Trichybike incident
Advertisment