New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/18/viral-video-12-22.jpg)
VIRAL VIDEO( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
VIRAL VIDEO( Photo Credit : social media)
छत्तीसगढ़ के रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक बेहद ही दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जहां अनुपम नगर में एक डिलीवरी मैन पर दो पिटबुल कुत्तों ने जोरदार हमला बोल दिया. घटना शुक्रवार की है, जब सलमान खान नाम का एक डिलीवरी मैन एक डॉक्टर के घर में खाना देने के लिए घुसा था, तभी वहां मौजूद दो पिटबुल कुत्ते उसको काटने के लिए दौड़े.. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान को कुत्तों द्वारा काटे जाने और दर्द से जूझते, भागते देखा जा सकता है...
वीडियो में दिख रहा है कि, डिलीवरी मैन इस कदर लहू-लुहान होने के बावजूद उन खूंखार कुत्तों से अकेले लड़ रहा है. वहां मौजूद लोग उसकी मदद के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. लिहाजा वो खुद को बचाने के लिए एक खड़ी कार पर चढ़ जाता है.
A delivery boy named Salman Khan was attacked by a Pitbull in Raipur.
I hope action will be taken against the owners in this case.
Govt of India has recently banned sale and breeding of Pitbull & 23 other dangerous dog breeds in India. pic.twitter.com/n2pK55jeYw
— Incognito (@Incognito_qfs) July 16, 2024
इसके बाद, जब कुत्ते मौके से भाग जाते हैं, तो सलमान अपने खून से लथपथ हाथ-पैर से मदद की गुहार लगाता है. तब जाकर पास में मौजूद एक शख्स उसकी मदद के लिए सामने आता है और उसे पानी देता है.
लोगों ने कुत्ते के मालिक को बताया जिम्मेदार
फिलहाल पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे लोगों के बीच काफी ज्यादा आक्रोश नजर आ रहा है. नेटिज़न्स लगातार कुत्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
इसी तरह एक यूजर ने कमेंट किया कि, "कुत्ते के मालिक को जेल भेजो. मालिक को डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को आघात और चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना चाहिए." एक अन्य ने कमेंट किया कि, "गरीब आदमी, आशा है कि उसे उचित इलाज मिलेगा.. मालिक को पूरे इलाज का भुगतान करना चाहिए!!"
Source : News Nation Bureau