Video: बीच शादी हवा में उड़ती नजर आई कुर्सियां, लड़की वालों ने दूल्हें का 'लाठियों' से किया स्वागत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे और दुल्हन के परिवार वाले आपस में ही लड़ पड़े..

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे और दुल्हन के परिवार वाले आपस में ही लड़ पड़े..

author-image
Sourabh Dubey
New Update
wedding

wedding ( Photo Credit : news nation)

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे और दुल्हन के परिवार वाले आपस में ही लड़ पड़े.. देखते ही देखते मामला इस हद तक बढ़ गया कि, लोग लाठियां और कुर्सियां ​​​​फेंक कर एक दूसरे को मारने पर आमादा हो गए. बाद में मालूम चला कि, इस विवाद और झड़प की असल वजह शादी की दावत थी. दरअसल शादी में एक पक्ष का कहना था कि दूसरे पक्ष ने खाने के इंतजामात में चूक बरती, जिसे लेकर इस मसले का आगाज हुआ...

Advertisment

गौरतलब है कि, इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें लड़के और लड़की पक्ष के लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते और लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि जिसको जो हाथ में मिल रहा है, उसी से एक-दूजे की खातिरदारी में लगे हुए हैं. 

हालांकि इस जंग के बावजूद खैरियत ये रही कि, दोनों पक्ष के तमाम लोगों को मामूली चोटें ही आईं, मगर आस पड़ोस के लोगों ने इस पूरे मंजर का जो वीडियो बनाया, वह अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो: 

बता दें कि, मामले की तफ्तीश में इस विवाद को लेकर और भी कई खुलासे हुए हैं. दरअसल दुल्हन के भाई का आरोप है कि, दूल्हे के परिवार ने भोजन की कमी के कारण दुल्हन के परिवार से रुपये की मांग की. कुछ पैसे देने के बावजूद, उन्होंने और मांगे, जिससे विवाद भड़क गया. इसके बाद विवाद तेजी से बढ़ा और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जो हम वायरल वीडियो में देख भी सकते हैं.

खैर, आजकल शादियों में लड़ाई-झगड़ा एक नया चलन बन गया है. कभी दावत में चूक, तो कभी दहेत की मांग.. ये सभी मामले बहस से शुरू होते हैं, लेकिन झड़प में तबदील हो जाते हैं. लिहाजा आप कभी ऐसा कुछ देखें, तो इस मंजर को अपने फोन में कैद करना न भूलें. क्या पता कल को आप भी वायरल हो जाएं...

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Viral Video
Advertisment