/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/14/wedding-74.jpg)
wedding ( Photo Credit : news nation)
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे और दुल्हन के परिवार वाले आपस में ही लड़ पड़े.. देखते ही देखते मामला इस हद तक बढ़ गया कि, लोग लाठियां और कुर्सियां ​​​​फेंक कर एक दूसरे को मारने पर आमादा हो गए. बाद में मालूम चला कि, इस विवाद और झड़प की असल वजह शादी की दावत थी. दरअसल शादी में एक पक्ष का कहना था कि दूसरे पक्ष ने खाने के इंतजामात में चूक बरती, जिसे लेकर इस मसले का आगाज हुआ...
गौरतलब है कि, इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें लड़के और लड़की पक्ष के लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते और लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि जिसको जो हाथ में मिल रहा है, उसी से एक-दूजे की खातिरदारी में लगे हुए हैं.
हालांकि इस जंग के बावजूद खैरियत ये रही कि, दोनों पक्ष के तमाम लोगों को मामूली चोटें ही आईं, मगर आस पड़ोस के लोगों ने इस पूरे मंजर का जो वीडियो बनाया, वह अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो:
Kalesh b/w Bride and Groom Side People's During Marriage Ceremony in Firozabad
pic.twitter.com/jHOAd1GRuO— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 13, 2024
बता दें कि, मामले की तफ्तीश में इस विवाद को लेकर और भी कई खुलासे हुए हैं. दरअसल दुल्हन के भाई का आरोप है कि, दूल्हे के परिवार ने भोजन की कमी के कारण दुल्हन के परिवार से रुपये की मांग की. कुछ पैसे देने के बावजूद, उन्होंने और मांगे, जिससे विवाद भड़क गया. इसके बाद विवाद तेजी से बढ़ा और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जो हम वायरल वीडियो में देख भी सकते हैं.
खैर, आजकल शादियों में लड़ाई-झगड़ा एक नया चलन बन गया है. कभी दावत में चूक, तो कभी दहेत की मांग.. ये सभी मामले बहस से शुरू होते हैं, लेकिन झड़प में तबदील हो जाते हैं. लिहाजा आप कभी ऐसा कुछ देखें, तो इस मंजर को अपने फोन में कैद करना न भूलें. क्या पता कल को आप भी वायरल हो जाएं...
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us