/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/09/ravneet-singh-bittu-82.jpg)
Ravneet Singh Bittu( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पंजाब भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू भी पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शुमार हो सकते हैं. आज शाम प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसके लिए पीएम आवास पर संभावित मंत्रियों को बुलावा भेजा गया था.
Ravneet Singh Bittu( Photo Credit : social media)
खबर है कि, पंजाब भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू भी पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शुमार हो सकते हैं. आज शाम प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसके लिए पीएम आवास पर संभावित मंत्रियों को बुलावा भेजा गया था. रवनीत सिंह बिट्टू भी इन्हीं नेताओं में शुमार थे, मगर पीएम आवास पर पहुंचने से पहले ही उनके साथ कुछा ऐसा हो गया कि, अब हर तरफ उन्हीं की चर्चा है. दरअसल पंजाब भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू की गाड़ी पीएम आवास की ओर जाते वक्त ट्रैफिक में फंस गई. समय कम था और हर हाल में बिट्टू को पीएम आवास पहुंचना था, लिहाजा उन्होंने गाड़ी से उतरकर दौड़ना शुरू कर दिया...
रवनीत सिंह बिट्टू की दौड़ते हुए वीडियो वायरल हो रही है: गौरतलब है कि, सेंट्रल दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास के बाहर मौजूद पत्रकारों के कैमरे में दौड़ लगाते भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू की तस्वीरें कैद हुई, जो अब सोशल मीडिया पर कापी ज्यादा वायरल हो रही है.
Delhi: BJP leader Ravneet Singh Bittu walks to the PM's residence after his car got stranded in traffic pic.twitter.com/a3KZfdFprL
— IANS (@ians_india) June 9, 2024
न्यूज चैनलों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ''किसी को भी देर नहीं करनी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि, पीएम आवास पर एक-एक करके कई नेता पहुंच रहे थे, लिहाजा उन्होंने जाम में इंतजार करने के बजाय उतरकर भागने का फैसला किया.
गौरतलब है कि, बिट्टू लुधियाना से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग से भारी अंतर से लोकसभा चुनाव हार गए. हालांकि, पंजाब भाजपा नेता मोदी 3.0 कैबिनेट में होंगे. उन्होंने मोदी 2.0 में लुधियाना सीट का प्रतिनिधित्व किया था.
बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं, जो राज्य में आतंकवाद विरोधी अभियान के नायक थे, जिनकी पद पर रहते हुए एक आतंकवादी हमले में हत्या कर दी गई थी.
मंत्रिमंडल में नजर आएंगे नए चेहरे
बता दें कि, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान और बंदी संजय कुमार सहित अन्य भाजपा नेताओं के केंद्रीय मंत्रिपरिषद में नए चेहरों में शामिल होने की संभावना है. वे आज शाम पीएम मोदी के साथ शपथ लेंगे.
Source : News Nation Bureau