New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/18/viral-video-3-40.jpg)
viral video( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 23 वर्षीय महिला की कार का एक्सीलेटर दबाने के बाद मौत हो गई.
viral video( Photo Credit : social media)
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 23 वर्षीय महिला की कार का एक्सीलेटर दबाने के बाद मौत हो गई. दरअसल हादसे के वक्त वाहन रिवर्स गियर में था, एक्सीलेटर दबाने से वह सीधा घाटी में जा गिरा, जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार दोपहर छत्रपति संभाजीनगर की बताई जा रही है. बता दें कि, श्वेता सुरवासे को गाड़ी चलाना नहीं आता था. वह पहली बार यह कार चलाने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान उसका एक दोस्त शिवराज मुले इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर रहा था.
गौरतलब है कि, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें श्वेता सुरवासे को स्टीयरिंग व्हील घुमाते हुए देखा जा सकता है. जबकि कार रिवर्स मोड में थी. तभी कार तेज गति पकड़ लेती है और चट्टान के किनारे पर पहुंच जाती है और कुछ ही मिनटों में घाटी में गिर जाती है. पीछे से उसका दोस्त वीडियो रिकॉर्ड करते हुए चिल्लाता रहता है.
रील्स बनविताना सावधानी बाळगा. रीलच्या नादात कार रिव्हर्स घेताना ब्रेक ऐवजी पाय एक्स्लेटरवर पडल्याने कार थेट दरीत कोसळून तरुणीचा मृत्यू! छत्रपती संभाजीनगर जवळील शुलीभंजन येथील घटना. #Reels #Chhtrapati_Sambhajinagar pic.twitter.com/rkzbFY6kL4
— Nandkishor Patil (@Nandupatil67) June 17, 2024
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, "जब उसका दोस्त शिवराज मुले एक वीडियो शूट कर रहा था, तब सुरवे ने गाड़ी चलाने की कोशिश की. जब कार रिवर्स गियर में थी तो उसने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया. वाहन पीछे फिसल गया, क्रैश बैरियर तोड़ दिया और घाटी में जा गिरा."
इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि, बचावकर्मियों को 23 वर्षीय महिला और वाहन तक पहुंचने में एक घंटा लग गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नजदीकी अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था.
फिलहाल पूरे सोशल मीडिया पर इस वीडियो की चर्चा है. तमाम प्लेटफॉर्म्स पर इसे काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. वहीं वीडियो पर तमाम यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau