Advertisment

वायरल वीडियो: सुपरमून के सामने से उड़न तश्तरी में गुजरे थे एलियंस!

एक वेबसाइट के अनुसार यूट्यूब पर इस वीडियो को डेविड मैक्कैर्टी नाम के एक शख्स ने डाला है। अब तक इसे 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
वायरल वीडियो: सुपरमून के सामने से उड़न तश्तरी में गुजरे थे एलियंस!

Photo- यूट्यूब

Advertisment

हाल में 14 नवंबर को सुपरमून के नजारे को पूरी दुनिया ने देखा। हर जगह लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद किया। लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है जो चौंकाने वाला है और इन दिनों वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस वीडियो में कोई चीज सुपरमून के ठीक सामने से गुजरती नजर आ रही है। सोशल मीडिया में इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह कोई उड़न तश्तरी है।

एक वेबसाइट साइंसवर्ल्डरिपोर्ट डॉट कॉम के अनुसार यूट्यूब पर इस वीडियो को डेविड मैक्कैर्टी नाम के एक शख्स ने डाला है। अब तक इसे 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: 14 नवम्बर को 68 साल बाद दिखेगा इतना बड़ा चांद

आप भी देखिए वो वीडियो जिसके सामने आने के बाद UFO के सुपरमून के सामने से गुजरने की बात कही जा रही है..

बता दें कि 1948 के बाद इसी साल 14 नवंबर को चांद पृथ्वी के सबसे करीब आया था। इस वजह से चांद का आकार आम दिनों के मुकाबले काफी बड़ा नजर आया।

नासा के मुताबिक ये सुपरमून आम दिनों के पूरे चांद की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकीला था।

Source : News Nation Bureau

Supermoon UFO Youtube Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment