Viral Video: बुलेट बाइक पर सवार लड़की की दबंगई, ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से पीटा

दिल्ली के निहाल विहार इलाके से रोड रेज की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक लड़की ने एक ऑटो ड्राइवर की हॉकी स्टिक से जोरदार पिटाई कर दी.

दिल्ली के निहाल विहार इलाके से रोड रेज की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक लड़की ने एक ऑटो ड्राइवर की हॉकी स्टिक से जोरदार पिटाई कर दी.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
viral video

viral video( Photo Credit : social media)

दिल्ली के निहाल विहार इलाके से रोड रेज की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक लड़की ने एक ऑटो ड्राइवर की हॉकी स्टिक से जोरदार पिटाई कर दी. इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर हैरानी जता रहे हैं. साथ ही लड़की के इस व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि, वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर के कलेश नाम के एक हैंडल से शेयर किया है. 

Advertisment

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक लड़की एक ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से हॉकी स्टिक से पीट रही है, साथ ही उसे मुक्का और थप्पड़ भी मार रही है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. मौके पर मौजूद कई लोग लड़की के आक्रामक व्यवहार का जमकर विरोध करते हैं. जबकि ऑटो चालक खून से लतपत मार खाता नजर आ रहा था. वहीं लड़की की इस तरह की हरकत देख लोग लड़की पर तमाम सवाल उठा रहे हैं. 

वीडियो आप देख सकते हैं कि, लड़की बगैर किसी परवाह के चीखती रहती है. वहीं जब आसपास मौजूद लोग पुलिस को बुलाने की धमकी देते हैं, तो लड़की बुलेट बाइक पर जाने का प्रयास करती है.

वीडियो में लड़की का दावा है कि, ड्राइवर नशे में था लेकिन आसपास खड़े लोगों ने इस बात से इनकार कर दिया. हालांकि, वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में बताया गया है कि, घटना तब शुरू हुई जब स्कूली बच्चों को ले जा रहा ऑटो-चालक अपना वाहन नहीं ले जा सका, क्योंकि एक रिक्शा रास्ता रोक रहा था.

ऑटो-चालक के पीछे वाली लड़की ने उसे हॉर्न बजाया, लेकिन जब वह नहीं हट सका, तो उसने अपना धैर्य खो दिया और हिंसा का सहारा लिया.

Source : News Nation Bureau

Delhi Bike Viral Girl Beats Auto Driver Delhi Girl On Bike
Advertisment