New Update

0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विकी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जिसके बाद सभी लोग इस फोटोशूट की आलोचना कर रहे हैं।
आपने अक्सर जानलेवा सेल्फी को लेकर कई खबरें पढ़ी होंगी। अक्सर लोग कुछ अलग करने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। कुछ ऐसा ही दुबई में भी हुआ। इन दिनों सोशल मीडिया पर रशियन मॉडल का फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है, क्योंकि मॉडल ने दुबई के स्काईस्कैपर से खतरनाक फोटोशूट कराया है।
22 साल की रशियन मॉडल विकी ओडिंटसोवा ने दुबई की गगनचुंबी इमारत से लटककर फोटोशूट कराया। यह फोटोशूट इसलिए खतरनाक है, क्योंकि विकी ने बिना किसी सेफ्टी के इमारत से लटककर फोटो खिंचवाईं।
ये भी पढ़ें: चीन में महज 10 सेकेंड में ढह गई 12 मंजिल की 19 इमारतें
विकी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया और कैप्शन में लिखा, मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मैंने यह कर दिखाया। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे बेवकूफी भरा कदम बता रहे हैं और इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फोटोशूट से युवाओं को गलत संदेश मिल रहा है।
इस वीडियो को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
यहां देखें वीडियो:
Full video (link in bio)! @a_mavrin #MAVRINmodels #MAVRIN #VikiOdintcova #Dubai
A post shared by Viki Odintcova (@viki_odintcova) on Feb 3, 2017 at 7:12am PST
ये भी पढ़ें: भाई पर गिर गया भारी-भरकम ड्रेसर, देखें 2 साल के जुड़वा भाई ने कैसे बचाई जान
Source : News Nation Bureau