इस रशियन मॉडल का स्टंट देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

विकी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जिसके बाद सभी लोग इस फोटोशूट की आलोचना कर रहे हैं।

विकी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जिसके बाद सभी लोग इस फोटोशूट की आलोचना कर रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इस रशियन मॉडल का स्टंट देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

आपने अक्सर जानलेवा सेल्फी को लेकर कई खबरें पढ़ी होंगी। अक्सर लोग कुछ अलग करने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। कुछ ऐसा ही दुबई में भी हुआ। इन दिनों सोशल मीडिया पर रशियन मॉडल का फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है, क्योंकि मॉडल ने दुबई के स्काईस्कैपर से खतरनाक फोटोशूट कराया है।

Advertisment

22 साल की रशियन मॉडल विकी ओडिंटसोवा ने दुबई की गगनचुंबी इमारत से लटककर फोटोशूट कराया। यह फोटोशूट इसलिए खतरनाक है, क्योंकि विकी ने बिना किसी सेफ्टी के इमारत से लटककर फोटो खिंचवाईं।

ये भी पढ़ें: चीन में महज 10 सेकेंड में ढह गई 12 मंजिल की 19 इमारतें

विकी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया और कैप्शन में लिखा, मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मैंने यह कर दिखाया। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे बेवकूफी भरा कदम बता रहे हैं और इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फोटोशूट से युवाओं को गलत संदेश मिल रहा है।

इस वीडियो को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यहां देखें वीडियो: 

 

Full video (link in bio)! @a_mavrin #MAVRINmodels #MAVRIN #VikiOdintcova #Dubai

A post shared by Viki Odintcova (@viki_odintcova) on Feb 3, 2017 at 7:12am PST

ये भी पढ़ें: भाई पर गिर गया भारी-भरकम ड्रेसर, देखें 2 साल के जुड़वा भाई ने कैसे बचाई जान

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Dubai viki odintcova scary photoshoot
      
Advertisment