सोशल मीडिया पर हर रोज अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होती रहती हैं. कुछ काफी मजेदार, तो कुछ बहुत भयानक. एक ऐसी ही वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई है, जिसमें कुछ युवक मिलकर एक पिल्ले को शराब पिलाते नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये वीडियो राजस्थान के सवाई माधोपुर की है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद, अब यूजर्स इस हरकत की काफी निंदा कर रहे हैं. साथ ही पब्लिक और एनिमल राइट एक्टिविस्ट वीडियो में नजर आ रहे युवकों की आलोचना कर रहे हैं...
वीडियो में नजर आ रहा है कि, कुछ लोग अलाव के पास बैठे शराब का सेवन कर रहे हैं. सभी के पास प्लास्टिक के ग्लास हैं, जिसमें शराब भरी हुई है. साथ ही वीडियो में इनके बीच मौजूद एक कुत्ते का पिल्ला भी नजर आ रहा है, जिसे ये युवक शराब पिला रहे हैं. वहीं पास ही में बैठा एक युवक बकायदा इसकी वीडियो बना रहा है.
गौरतलब है कि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये मामला राजस्थान पुलिस तक पहुंचा. जहां पुलिस हेल्पडेस्क ने स्थानीय पुलिस को इस मामले में शिनाख्त की जिम्मेदारी दी, जिसपर स्थानीय पुलिस ने अपनी रजामंदी पेश की है.
बता दें कि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो की लोग काफी ज्यादा निंदा कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इस पोस्ट पर राजस्थान पुलिस को टैग कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस हरकत को अमानवीय करार देते हुए इसकी कापी ज्यादा आलोचना कर रहे हैं.
मालूम हो कि, शराब कुत्तों के लिए सही नहीं है. ये उन्हें काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है. शराब से कुत्तों में सुस्ती, श्वसन अवसाद और खतरनाक रूप से कम शरीर के तापमान का कारण बन सकती है. जबकि पिल्लों के लिए शराब और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है.
Source : News Nation Bureau