भाड़ में जा 2020 का पोस्टर (Photo Credit: Wakefit)
नई दिल्ली:
साल 2020 की विदाई में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं जिसके बाद पूरी दुनिया एक बार फिर नए साल 2021 का स्वागत करेगी. साल 2020 ने पूरी दुनिया की मुलाकात कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से कराई. इतना ही नहीं, इसी साल दुनिया के कोने-कोने में कई और दर्दनाक हादसे हुए, जिसने लोगों की रूह को भी रोने के लिए मजबूर कर दिया. लेकिन साल 2020 यहीं नहीं रुका, इसी साल कई बड़ी हस्तियां भी अपने करोड़ों चाहने वालों को छोड़कर चले गए.
ये भी पढ़ें- Christmas पर धमाल मचा रहा है जिंगल बेल का ढोल वर्जन, आनंद महिंद्रा ने शेयर की वीडियो
साल 2020 की विदाई और साल 2021 के आगमन से पहले सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी सिलसिले में 'भाड़ में जा 2020' ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है. होम सॉल्यूशंस ब्रैंड कंपनी Wakefit ने साल 2020 को लेकर ये वीडियो जारी किया है, जिसके बोल आपकी मुलाकात इस साल की कड़वी यादों से कराएंगे. निश्चित तौर पर 'भाड़ में जा 2020' ने जहां एक तरफ इस साल की सच्चाई से रूबरू कराया है तो वहीं इस गाने को सुनकर अच्छा और बुरा दोनों तरह का फील आएगा.