/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/03/sundarmsgfmjdlskgjd-16.jpg)
udata panjab( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पंजाब की नशाखोरी किसी से छिपी नहीं है. नशाखोरी को लेकर ही एक फिल्म भी आई थी जिसका नाम था 'उड़ता पंजाब' (udata panjab). लेकिन आज हम आपको नई मूवी दिखाने जा रहे हैं, जिसका टाइटिल है 'लड़खड़ाता पंजाब'
udata panjab( Photo Credit : News Nation)
पंजाब की नशाखोरी किसी से छिपी नहीं है. नशाखोरी को लेकर ही एक फिल्म भी आई थी जिसका नाम था 'उड़ता पंजाब' (udata panjab). लेकिन आज हम आपको नई मूवी दिखाने जा रहे हैं, जिसका टाइटिल है 'लड़खड़ाता पंजाब' (Ludkhdata Punjab) कह सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी. वीडियो में नशे में धुत पुलिसकर्मी का कारनामा देख आप भी गदगद हो जाएंगे. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है
यह भी पढ़ें :दामाद के स्वागत में झूमकर नाची सास, देखें Video
दरअसल, ये वीडियो (@anuragkashyap72) नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसका कैप्शन भी काफी मजेदार है. ट्विटर हैंडलर ने लिखा है नई मूवी टाइटिल 'लड़खड़ाता पंजाब'. साथ ही कटाक्ष करते हुए पंजाब सरकार को घेरने की कोशिश की है. खैर जो भी वीडियो देख आप भी ठहाका लगाने पर मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंजाब पुलिस का एक सिपाही नशे में धुत होकर एक गढ्ढे में गिरा हुआ है. उसके पास शराब की बोतल भी पड़ी है. वह उठने की लाख कोशिश करता है. लेकिन नशा ज्यादा होने के बावजूद उठ नहीं पाता. कई लोग उसे उठाने का प्रयास भी करते हैं.
बस लड़खड़ाते पंजाब की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो देख यूजर्स अपने-अपने अंदाज में जमकर चटकारे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, लड़खड़ाता नहीं गिरता पंजाब कहिये जनाब.
“Ludhakta Punjab” new movie title for @anuragkashyap72 if NDA manages to form govt in Punjab.
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 3, 2021
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau