New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/06/viral-photo-66.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर( Photo Credit : Twitter)
पूरे देश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कहीं कोई पांडाल से तो कोई गरबे से अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले ऑटो सेक्टर के उद्यमी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra And Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक तस्वीर और एक वीडियो पोस्ट किया है.
तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा है कि यह वास्तव में, मेरे द्वारा देखे गए सबसे बड़े और सबसे नाटकीय पंडालों से बेहतर है। जब यह मानव आत्मा के मामलों की बात आती है तो बच्चे हमेशा जीतेंगे ... महा अष्टमी पूजा के इस शुभ दिन पर सभी को शुभकामनाएं और शुभकामनाएं.
That is, indeed, superior to the largest & most dramatic pandals I’ve seen. Children will always triumph when it comes to matters of the human spirit...Greetings & good wishes to everyone on this auspicious day of Maha Ashtami Puja https://t.co/Bo4C0YVeLi
— anand mahindra (@anandmahindra) October 6, 2019
बता दें नवरात्रि के दौरान सबसे ज्यादा खर्च पांडालों पर होता है. पांडालों को भव्यरूप देने में लोग कोई कसर नही छोड़ते. इससे पहले आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया. रविवार की सुबह ट्विटर पर आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, अपने डांडिया डैड कंपीटिशन के लिए मुझे कोई एंट्रीज नहीं मिली हैं, लेकिन उनसे संबंधति वीडियोज की सुनामी आ गई है। उनमें से एक यह है, जिसे मेरा सलाम है मुझे यह पूछने की जरूरत नहीं है हाउ द जोश इज!
Haven’t got any outstanding entries yet to my ‘Dandiya Dad’ competition, but getting a tsunami of related videos. Here’s one that gets my salute...No need to ask how the Josh is! Where is this from, Deepti? https://t.co/qwFu76ZyIX
— anand mahindra (@anandmahindra) October 6, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो