/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/26/vegetable-23.jpg)
सब्जियों को स्टरलाइज करने का ये बेहतरीन तरीका देखा आपने?( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)
कोरोना संकट के दौर में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने को कहा जा रहा है . किसी भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले गरम पानी से धोने की सलाह दी जा रही है. इस बीच एक शख्स सब्जियों को डिस्इंफेक्ट करने का एक बेहतरीन उपाय ढूंढ निकाला है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सब्जियों को डिस्इंफेक्ट करता नजर आ रहा है. हालांकि इसके लिए वो जो तरीका अपना रहा है वो बेहद नया है. दरअसल शख्स ने सब्जियों को साफ करने के लिए कूकर से निकलने वाली भाप का इस्तेमाल किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स कूकर की सीटी वाली जगह पर पाइप लगाकर पाइप के दूसरे छोर से निकल रही भाप से सब्जियों को साफ कर रहा है.
Look at the great Indian Jugaad to sterilise vegetables. The efficacy of this methodology can not be certified by me however India never fails to amaze 🇮🇳 Truly Incredible India #corona#COVID19Pandemic#CoronavirusIndiapic.twitter.com/PuOhzy7TVl
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) July 24, 2020
IAS सुप्रिया साहू ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, सब्जियों को स्टरलाइज़ करने के लिए बेहतरीन जुगाड़. भारत कभी भी अचंभित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता.
Source : News Nation Bureau