Video : देखें इस शख्‍स के पास गिरी बिजली और छूट गया छाता, लेकिन..

अगर आसमान में बादल गरज रहे हों और बिजली कड़क रही हो. साथ ही बारिश भी हो रही हो तो बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि बिजली गिरने की आशंका रहती है.

अगर आसमान में बादल गरज रहे हों और बिजली कड़क रही हो. साथ ही बारिश भी हो रही हो तो बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि बिजली गिरने की आशंका रहती है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Video : देखें इस शख्‍स के पास गिरी बिजली और छूट गया छाता, लेकिन..

बारिश में छाता लिए जा रहे शख्‍स पर गिरी बिजली

अमेरिका के साउथ कैरोलीना के रोमुलस मैकनील ने फेसबुक पर खुद का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश में छाता लिए वो चल रहे हैं. उनके पास ही बिजली गिरी और छाता छूट गया. वीडियो में बिजली की चमक साफ दिख रही. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःक्षुद्रग्रह पृथ्वी को अंततः मार देगा और हमारे पास अभी तक इससे बचने का कोई उपाय नहीं है: एलोन मस्क

अक्‍सर कहा जाता है कि अगर आसमान में बादल गरज रहे हों और बिजली कड़क रही हो. साथ ही बारिश भी हो रही हो तो बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि बिजली गिरने की आशंका रहती है. लेकिन स्कूल में बतौर काउंसलर रोमुलुस मैकनील बारिश के दौरान छाता लेकर जा रहे थे.

उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. वो जैसे ही आग बढ़े तो अचानक उन पर बिजली गिरी. छाते पर टकराई और वो हैरान रह गए. उन्होंने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है. घटना के बाद उन्होंने छाता उठाया और भाग निकले. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके वीडियो के 2 लाख से ज्यादा व्‍यूज हो चुके हैं. 

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Viral Video US thunder lightning Sky Light
      
Advertisment