वायरल हो रहा डरपोक शेर का वीडियो! लोग कर रहे मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं. कुछ मजेदार, तो कुछ बहुत डराने वाले. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स को जंगली जानवरों के वीडियो खूब पसंद आते हैं.

सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं. कुछ मजेदार, तो कुछ बहुत डराने वाले. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स को जंगली जानवरों के वीडियो खूब पसंद आते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
lion-bird-fight

lion-bird-fight( Photo Credit : news nation)

गजब बेइज्जती है... डरपोक शेर की एक वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक खूंखार शेर पक्षी का शिकार करते नजर आ रहा है. ये शेर एक नहीं, बल्कि कई बार उसपर झपट्टा मारने की कोशिश करता है, मगर वो नाकाम रहता है. हर बार वो मामूली सा पक्षी शेर का हर वार उल्टा कर देता है और उसको ही डराने लगता है. कुछ ही देर में शेर की भी हेकड़ी निकल जाती है और वो उल्टे पैर वहां से रवाना हो जाता है... 

Advertisment

दरअसल सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं. कुछ मजेदार, तो कुछ बहुत डराने वाले. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स को जंगली जानवरों के वीडियो खूब पसंद आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में सामने आया है, जहां एक खतरनाक शेर पक्षी का शिकार करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. तमाम घातक प्रहारों के बावजूद भी शेर पक्षी का शिकार करने में नाकाम रहता है, उल्टा पक्षी ही उसे उल्टा भगा देता है. देखिए इस डरपोक शेर की मजेदार वीडियो...

 दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @roamingwildlife द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसमें आप एक शेर को देख सकते हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कैसे शेर, शिकार के लिए पूरी तरह तैयार है. वो एकटक उसके सामने मौजूद पक्षी को नजर गड़ाए देखे जा रहा है. मगर इससे पहले की शेर कुछ कर पाता, पक्षी उल्टा उसको ही डराने लगता है. 

पक्षी शेर के इस कदर पास होने के बावजूद भी बिल्कुल डरा नहीं हुआ है, बल्कि वो शेर के ठीक सामने खड़े होकर उसे घूर रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, वो पक्षी किस कदर बेखौफ है. हालांकि बावजूद इसके शेर उसके करीब जाने के कई प्रयास करता है, एक नहीं.. दो नहीं.. बल्कि कई दफा उसपर झपट्टा मारने की कोशिश करता है, मगर वो नाकाम रहता है. 

पक्षी उसके हर हमले का जवाब चोंच मारकर देता है, जिससे शेर उछलकर दूर भाग जाता है. शेर के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था, जिस वजह से यूजर्स उसे डरपोक करार दे रहे हैं.

वायरल हो गया वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिसे कई बार लाइक और शेयर किया जा चुका है. साथ ही लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

shocking news sher pakshi ki ladai lion scared of bird bird fighting with lion viral video
Advertisment