IShowSpeed Viral Video: इस अमेरिकी यूट्यूबर ने लूट ली मेहफिल! VIDEO देख आ जाएंगे आंसू

IShowSpeed एक सड़क किनारे अपनी कार रोकते हैं. फिर वो कार से बाहर आते हैं. उनके ठीक सामने एक गरीब महिला अपने एक बच्चे के साथ खड़ी होती है. IShowSpeed उस महिला से थोड़ी बहुत बात करते हैं, फिर अचानक एक नोट की मोटी गड्डी निकालकर उसके हाथ में थमा देते हैं

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral-video

viral-video( Photo Credit : news nation)

IShowSpeed Viral Video: अमेरिकी यूट्यूबर और ऑनलाइन स्ट्रीमर IShowSpeed इस वक्त भारत में खूब चर्चा में है. दरअसल डैरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर, जिनकी ऑनलाइन पहचान IShowSpeed या Speed है, वो बीते दिनों भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इंडिया आए थे, तब से लेकर अबतक करीब-करीब हर दिन ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. हाल ही का मामला उनकी दरियादिली जुड़ा है, जहां उन्होंने एक बेटी की मां को मोटी नोटों की गड्डी थमा दी. इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे आप आगे खबर में देखेंगे...

Advertisment

वीडियो में आप देखेंगे कि, IShowSpeed एक सड़क किनारे अपनी कार रोकते हैं. फिर वो कार से बाहर आते हैं. उनके ठीक सामने एक गरीब महिला अपने एक बच्चे के साथ खड़ी होती है. IShowSpeed उस महिला से थोड़ी बहुत बात करते हैं, फिर अचानक एक नोट की मोटी गड्डी निकालकर उसके हाथ में थमा देते हैं. ये देख महिला को शुरुआत में कुछ समझ ही नहीं आता, मगर फिर जो उसका रिएक्शन आता है, वो कमाल का था. देखिए... 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Memes 😈 (@sarcasticschool_)

IShowSpeed जैसे ही उस गरीब महिला को नोटों की गड्डी थमाते हैं, वो अचानक हिचकिचा जाती है. फिर अपने दोनों हाथों से नोट की गड्डी थामकर रोने लगती है. महिला को रोता देख IShowSpeed उसे सहानुभूती देते हैं और यूं रोने के लिए मना बोलते हैं.

वीडियो में आगे महिला IShowSpeed की इस आर्थिक मदद का बहुत-बहुत धन्यवाद करती नजर आती है. फिर अपने आंसू पोछते हुए अपनी मुश्किलों के बारे में उन्हें बताती है. महिला उसे बताती है कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है, तब से वो बिल्कुल अकेली है. 

वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, कई लोग IShowSpeed की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने सही इंसान को मशहूर किया है. वो न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करते हैं, बल्कि जरूरतमंदों की काफी मदद भी करते हैं. 

Source : News Nation Bureau

ishowspeed ishowspeed funny ishowspeed rage IShowSpeed Viral Video
      
Advertisment