/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/28/pc-34-13-14.jpg)
shark-viral-video( Photo Credit : news nation)
युवक को खूंखार शार्क ने दबोचा और फिर... इस खबर के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक के साथ हुई खौफनाक हरकत रोंगटे खड़े कर देगी. दरअसल वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है, जो गहरे पानी में हाथ मारकर खिलवाड़ कर रहा है. आगे के मंजर से बेखबर वो युवक बार-बार गहरे पानी में हाथ डालकर पानी उछाल रहा है, मगर तभी अचानक से एक खूंखार शार्क अपने जबड़ों में युवक को दबोच लेती है, और फिर आगे क्या हुआ, चलिए देखते हैं...
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो फलोरिडा के एवरग्लेड्स पार्क की बताई जा रही है, जहां कुछ लोग बोटिंग कर रहे थे. इस दौरान एक युवक बार-बार गहरे पानी में हाथ मार रहा था. कई बार वो हाथ ऊपर उठाता और फिर जोर से पानी में दे मारता, जिससे पानी ऊपर तक उछल रहा था. उसे इस बात का बिल्कुल भी इल्म नहीं था कि आगे क्या होना है. एक-दो बार और वो शख्स ये ही हरकत दौहराता है, लेकिन तभी अचानक उस गहरे पानी से एक शार्क निकल आती है और उस शख्स को अपने जबड़े में दबोच लेती है... वीडियो देखिए...
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह वो शख्स पानी से खिलवाड़ कर रहा था. मगर तभी अचानक एक शार्क उस पानी से निकलती है और उस शख्स का हाथ दबोच कर उसे पानी में खींच लेती है. बोट पर उस शख्स का एक दोस्त अपने कैमरे से इस पूरे मंजर को फिल्मा रहा था. शख्स का पानी से खिलवाड़ और खूंखार शार्क का हमला, पूरी घटना दोस्त के कैमर में कैद हो जाती है. वीडियो के आखिर में वो शख्स पानी में गिरने पर जोर-जोर से चिल्लाता है, लेकिन जैसे-तैसे करके शार्क के चंगुल से बचकर निकल जाता है. तभी ये वीडियो खत्म हो जाती है.
बता दें कि घटना के बाद राहत बचाव दल शार्क के हमले से घायल शख्स को हवाई रास्ते से अस्पताल लेकर पहुंचता है. जहां फिलहाल उसकी देखभाल की जा रही है. वहीं इस पूरी घटना का वो वीडियो उस शख्स के दोस्त ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की, जो अब खूब वायरल हो रही है.
Source : News Nation Bureau