New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/rhino-90.jpg)
सड़क पर आराम फरमा रहा था गैंडा, गार्ड ने रोक दी ट्रैफिक( Photo Credit : Video Grab)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सड़क पर आराम फरमा रहा था गैंडा, गार्ड ने रोक दी ट्रैफिक( Photo Credit : Video Grab)
काजीरंगा नेशनल पार्क ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गैंडा (Rhino) सड़क पर आराम फरमाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में सड़क किनारे गैंडा आराम फरमा रहा है और उसके आसपास से गाड़ियां गुजर रही है. गैंडा जिस सड़क पर बैठा है वह NH37 के पास है.
काजीरंगा नेशनल पार्क की ओर से गैंडा की वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है- बगोरी रेंज में बंदर ढाबी इलाके के पास एक गैंडा भटक गया था और NH37 के पास आराम कर रहा था. तभी नेशनल पार्क के सिक्योरिटी गार्ड ने गाड़ियां रुकवाकर कहा- नो डिस्टर्ब. साथ ही वहां से गुजर रहे लोगों को साइड से गाड़ी निकलने के आदेश दिए जा रहे थे. और गाड़ी धीमी गति से चलाने की भी सलाह दी जा रही थी.
A rhino have strayed out near bandar dhubi area at Bagori Range yesterday and taking rest near NH37. The DRIVE OUT Operation is being carried out to guide the rhino to park. Our staffs along with @nagaonpolice are guarding the area. Drive Slow.@ParimalSuklaba1 @RandeepHooda pic.twitter.com/3avQXbqtHF
— Kaziranga National Park & Tiger Reserve (@kaziranga_) July 18, 2020
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. कमेंट में काजीरंगा नेशनल पार्क की तारीफ भी की जा रही है. वीडियो को अब तक 99000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 1000 से अधिक रिट्वीट व 100 से अधिक कमेंट आ चुके है .
सोशल मीडिया पर यूजर काजीरंगा नेशनल पार्क की भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शानदार. एक दूसरे यूजर ने कहा- फॉरेस्ट डिपार्टमेंट बेहद शानदार काम कर रही है.
Source : News Nation Bureau