वाह दीदी वाह' फ्लाइट में पसरकर लेटे यात्री से महिला ने लिया जबरदस्त बदला, देखें Viral Video

सफर में कभी-कभार कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं, जो सफर यादगार बना देते हैं. ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ भी हुआ, जो बिना किसी की परवाह किए फ्लाइट में आगे बैठी महिला की सीट पर पैर टिकाकर आराम से सो रहा था.

सफर में कभी-कभार कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं, जो सफर यादगार बना देते हैं. ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ भी हुआ, जो बिना किसी की परवाह किए फ्लाइट में आगे बैठी महिला की सीट पर पैर टिकाकर आराम से सो रहा था.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Viral Video

Viral Video ( Photo Credit : social media)

सफर में कभी-कभार कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं, जो सफर यादगार बना देते हैं. ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ भी हुआ, जो बिना किसी की परवाह किए फ्लाइट में आगे बैठी महिला की सीट पर पैर टिकाकर आराम से सो रहा था. हालांकि महिला शख्स की इस करतूत से परेशान तो थी, मगर महिला ने उस शख्स से झगड़ा नहीं किया, बल्कि उसे सबक सीखाने का एक अनोखा तरीका इजाद किया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कोई महिला को जीनियस बता रहा है, तो कोई महिला की इस हरकत पर जमकर आलोचना भी कर रहा है. 

Advertisment

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक यात्री आगे की सीट के ऊपर पैर रखकर आराम से सो रहा था. उसके पैर उसकी अगली सीट की खिड़की तक पहुंच रहे थे, जिससे सामने बैठी एक महिला को असुविधा हो रही थी. आगे की सीट पर बैठी महिला न तो उस आदमी से कुछ कहती है और न ही लड़ने की कोशिश करती है. हंगामे से बचने के लिए, वह उस आदमी के पैर के नाखूनों को रंगने का फैसला करती है. 

वह बस एक लाल नेल पेंट निकालती है और उसे आदमी के पैर के नाखूनों पर लगाती है. बीच-बीच में वह ये भी कंफर्म करती है कि, कहीं उस आदमी की नींद न टूट जाए, जिससे वह नेल पेंट लगाती पकड़ी जाए. 

वहीं महिला के आसपास मौजूद अन्य सह यात्री पैर के नाखूनों को रंगते हुए महिला का वीडियो बनाने लगे. बाद में वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है. देखिए वीडियो... 

वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने महिला के इस आइडिया की जमकर तारीफें की, तो कुछ ने इसपर आश्चर्य व्यक्त किया. एक यूजर ने लिखा कि, "इस महिला की इतनी उचित और मज़ेदार प्रतिक्रिया कैसे हुई?" वहीं इस वीडियो को देखने के बाद, एक दर्शक ने अपना अनुभव शेयर किया और कहा कि एक बार जब उसने अपने पैर आगे की सीट पर रखे थे तो उसके साथ भी ऐसा ही हुआ था. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, कई लोगों ने उस व्यक्ति को "असभ्य" और "अपमानजनक" बताया. 

Source :

Woman Sweet Revenge Woman Paint Toenails Woman Revenge Passenger Woman Revenge On Flight
Advertisment