/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/16/pc-34-53-82.jpg)
Viral-News-Hindi( Photo Credit : news nation)
सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होती रहती है. कुछ बेहद ही फनी, तो कुछ बहुत डरावनी. मगर आज जिस वीडियो के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, वो बहुत ही बेहूदा मालूम हो रही है. इस वीडियो को देख, बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स भी बहुत आक्रोशित हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि इस वायरल हो रही वीडियो के नीचे कमेंट कर-करके अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जो एक स्वीमिंग पूल में अपनी भाई की अस्थियों को बहाती नजर आ रही है...
दरअसल ये वीडियो स्पेन के इबीज़ा क्लब का बताया जा रहा है. जहां एक काली ड्रेस पहनी महिला, बहुत खुश होकर नाचती नजर आ रही है. लाउड म्यूजिक एन्जॉय करते हुए, वो महिला स्वीमिंग पूल में उछल-उछल कर नाच रही है. वहीं उस महिला के पीछे भी लोगों का भारी हुजूम नजर आ रहा है, जो वहां गाने पर थिरकते हुए पार्टी कर रहे हैं.
बॉक्स को उलट दिया...
यहां तक तो सब ठीक था, मगर जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ रही थी इस वीडियो में बहुत कुछ अजीब हो रहा था. दरअसल स्वीमिंग पूल में नाचते हुए, लड़की अपने हाथ में एक छोटा सा बॉक्स जैसा कुछ निकालती है और उसे हवा में लहराने लगती है. अब धीरे-धीरे पीछे बज रहे गाने की धुन पर थिरकते हुए वो उस बॉक्स को उलट देती है.
Well i know what pool i wont be going in when i go ibiza pic.twitter.com/o3FdgB9jUz
— M (@m2palmer) September 14, 2023
उस बॉक्स में से पाउडर नुमा कोई चीज निकलने लगती है, जो धीर-धीरे लोगों के पैरों के तलवे के नीचे से होते हुए स्वीमिंग पूल में जा मिलती है. वीडियो देखने पर एक बार में यहां क्या हुआ समझ नहीं आ रहा था, लिहाजा वीडियो के ऊपर चल रहे एक टेक्सट ने मामले का खुलासा किया.
खूब वायरल हो रही हरकत...
दरअसल उस टेक्सट में साफ-साफ लिखा हुआ था कि, वो महिला अपने भाई की अस्थियां स्वीमिंग पूल में बहा रही है. साथ ही पीछे बज रहे गाने पर खूब थिरक रही है. इस बेहूदा हरकत को अंजाम देते हुए उसके चेहरे पर कोई पछतावे की शिकन नहीं थी. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद, लोग उसे खरी-खरी सुना रहे हैं. साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau