/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/12/untitled-design-41-32.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : twitter/@ANI)
सोशल मीडिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं कि देखकर यकीन नहीं होता कि क्या सच में कोई ऐसा कर सकता है. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं वह अपने आप में हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला की करतूत देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि महिला ने ऐसा क्यों किया है?
महिला बाइक को जला देती हैं
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीसीटीवी कैमरे में एक महिला नजर आ रही है. वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि रात का समय है. वीडियो में महिला एक बाइक के पास जाती दिख रही है. वह बाइक के पास जाकर कुछ ऐसा कर रही हैं कि आप एक पल के लिए जानकर हैरान रह जाएंगे. महिला ने बाइक का ऑयल पाइप निकाल कर आग लगाते दिख रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला बाइक को जला देती है.
#WATCH | A woman was found taking out petrol from a bike and setting it on fire in Jaitpur police station area of Delhi's South East District last night. She was later trying to put another bike on fire during which locals caught her and handed her over to police: Delhi Police… pic.twitter.com/EXqSZ1f8nQ
— ANI (@ANI) May 12, 2023
आखिर ये वायरल वीडियो कहां का है?
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली का है. वीडियो के संबंध में दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जैतपुर थाना क्षेत्र में कल रात एक महिला बाइक से पेट्रोल निकाल कर आग लगाती हुई मिली. वह बाद में एक और बाइक में आग लगाने की कोशिश कर रही थी, जिस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. वीडियो को एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बाइक क्यों जला रही हैं. उनका क्या इरादा है?
HIGHLIGHTS
- सीसीटीवी कैमरे में एक महिला नजर आ रही है.
- ये बाइक क्यों जला रही हैं
- यह वीडियो दिल्ली का है
Source : News Nation Bureau