भारत में तरह-तरह के आशिक हैं, कुछ बेइंतहाई मोहब्बत में गर्द तो कुछ दिलजले या दिलटूटे. इसमें सिर्फ लड़के नहीं, बल्कि लड़कियां भी शामिल हैं, जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. अभी हाल ही में बिहार के चंपारण से एक ऐसी ही खबर आई थी, जहां प्रेमिका पूरे गांव की बिजली गुल कर अपने प्रेमी से मोहब्बत भरी मुलाकात करती थी, हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं था. इससे पहले और बाद भी इश्क में ऐसे अजीबो-गरीब पैंतरों का इस्तेमाल प्यार को पाने के लिए किया गया है. आज एक ऐसी ही वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, जहां अपनी मोहब्बत को पाने के लिए दो आशिक आपस में लड़ पड़े, लेकिन यहां हैरतभरी बात ये थी कि, ये आशिक लड़के नहीं, बल्कि दो लड़कियां थी...
जी हां... मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नौका विहार इलाके के पास का बताया जा रहा है, जहां एक चाय की टपरी पर दो लड़कियों के बीच जबरदस्त बहस शुरू हो जाती है. धीरे-धीरे मामला इस कदर बिगड़ने लगता है कि, ये बहस हाथा-पाई में तबदील हो जाती है. मामला यहीं नहीं ठहरता, बल्कि अब दोनों लड़कियां एक-दूसरे पर कुर्सियां उठा-उठाकर फेंकने लगती है. एक बार आप भी वीडियो देखिए...
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, ये पूरी घटना अच्छे-खासे भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई हैं, जहां एक लड़के को लेकर कलेश करती दोनों लड़कियों के विवाद से आसपास के लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं. बावजूद इसके दोनों में से कोई भी लड़की रुकने का नाम नहीं ले रही है, बल्कि ये झड़प और भी बढ़ती जा रही है.
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे खूब ज्यादा शेयर कर रहे हैं. साथ ही इसपर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में लड़की को कुर्सी उठाने से लगाकर दूसरी लड़की के ऊपर फेंकने तक सारी हरकत साफ-साफ नजर आ रही है. न सिर्फ इतना, बल्कि वहां पड़ी और भी तमाम चीजों को वो फेंक रही हैं.
लड़की की इस हरकत से दूसरी लड़की दूर भागने लगती है और बार-बार पुलिस को कॉल कर बुलाने की बात कहती है. वीडियो पर कमेंट कर तमाम यूजर्स दोनों लड़कियों का काफी ज्यादा मजाक उड़ा रहे हैं. साथ ही तमाम तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau