/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/11/viral-video-1-13.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते रो पड़ेंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की गाना गा रही है. लड़की का गाना गाने का अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
युवती के गाने अंदाज सुन हो जाएंगे पागल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्टूडियो में बैठकर गाना रिकॉर्ड कर रही है. लड़की को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह वाकई कोई बेहतरीन गाना गाने वाली है, लेकिन यहां तो पूरा सीन ही पलट जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की 'टिप टीप बरसा' पानी गा रही है. लड़की की आवाज ऐसी है कि आपके कानों से खून निकल आएगा. लड़की गाना शुरू करती है और उसी धुन पर ख़त्म करती है. लड़की की आवाज सुनकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं और लड़की को ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दुनिया के इन पांच देशों की लड़कियां अपनी खूबसूरती से देती हैं चौंका, रशियन गर्ल्स भी हैं शामिल
वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल
लड़की फिल्म मोहरा का गाना 'टीप टीप बरसा पानी' गा रही है, जिसे अलका याग्निक ने गाया है. इस गाने में आपके साथ अक्षय कुमार और रवीन टंडन हैं. इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं इस गाने को लूप मोड पर सुन रहा हूं. एक यूजर ने लिखा कि जैसे ही कान से खून निकलने वाला था, ईयरबड निकाल लिया. एक यूजर ने लिखा कि अगर मैं बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा. कई यूजर्स वीडियो में दिख रही लड़की को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वायरल होने का तरीका ये भी सही है. एक यूजर ने लिखा कि भाई यही लोग पैसा भी कमा रहे हैं. इसलिए आज कुछ भी चल सकता है.
Playing in loop 🔥🔥 pic.twitter.com/RjNT9rjAUf
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) July 10, 2024
Source : News Nation Bureau