logo-image

घुसपैठ की कोशिश कर रहे आंतकियों का वीडियो वायरल, सेना की कार्रवाई में ढेर 

पाकिस्तानी आतंकवादी  25 अगस्त यानि बीते गुरुवार को उरी सेक्टर से देश में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक निगरानी गैजेट्स द्वारा आतंकवादियों का पता लगाया गया था.

Updated on: 26 Aug 2022, 09:05 AM

highlights

  • जवानों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया
  • उरी सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश
  • आतंकियों के पास से हथियार और गोलाबारूद जब्त

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी आतंकवादी  25 अगस्त यानि बीते गुरुवार को उरी सेक्टर से देश में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक निगरानी गैजेट्स द्वारा आतंकवादियों का पता लगाया गया था. कार्रवाई में सेना के सतर्क जवानों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से तीनों आतंकी छिपते हुए सीमा को पार करने का प्रयास कर रहे हैं. एक अधिकारी के अनुसार उरी सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश हो रही थी. जिसके बाद तीनों आतंकी मारे गए. उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से हथियार और गोलाबारूद भी जब्त किए गए.

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद 

भारतीय सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, “उरी सेक्टर के अग्रिम इलाकों में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया. सेना की कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए. इनसे बड़ी मात्रा में गोला बारूद, एके-47 राइफल, एक चीनी एम-16 राइफल बरामद किए गए हैं.”

 

सेना ने शुरु किया था ऑपरेशन

सेना से इसकी खुफिया जानकारी प्राप्त हुई थी. इसके लिए एक  ऑपरेशन लॉन्च किया गया था. 24 अगस्त की दोपहर को ही उन्हें पकड़ने के लिए प्लानिंग की गई. संदिग्ध क्षेत्र की गहन इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के बाद 25 अगस्त को घुसपैठ हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घुसपैठ की फिराक में आतंकी मौसम की आड़ लेकर   सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे. आतंकियों ने जैसे सीमा में प्रवेश किया, तभी सेना के साथ मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए.