New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/16/yogi-91.jpg)
माइनस डिग्री तापमान में साधु ने किया कुछ ऐसा( Photo Credit : ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
माइनस डिग्री तापमान में साधु ने किया कुछ ऐसा( Photo Credit : ट्विटर)
कहते हैं तपस्या में बहुत ताकत होती है. इसकी पुष्टि एक वायरल वीडियो से हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक साधु जिसने कोई कपड़ा नहीं पहन रखा है वो बर्फिली पहाड़ी पर पूजा पाठ और तपस्या कर रहा है. इस वीडियो को एक आर्मी पर्सन ने शूट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह वीडियो हिमालय में -45 डिग्री तापमान में एक आर्मी जवान ने रिकॉर्ड किया है.
इस वीडियो में एक साधु दिखाई दे रहे हैं. वो सुबह-सुबह बिना कपड़ों के पूजा पाठ करने जा रहे हैं. उनके साथ उनका कुत्ता भी मौजूद है.
This video is recorded in the Himalayas in minus 45 degree temperature by an army soldier. He came across a sadhu walking with a dog doing his morning prayers in the snow. pic.twitter.com/ynBcsMRsTB
— IndiaDivine.org (@indiadivine) February 13, 2020
इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस का ऐसा खौफ, यहां कंडोम खरीदने उमड़ी भीड़...कई दुकान हुए खाली !
इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो किस जगह की है. हालांकि बर्फ देखने से पता चल रहा है कि वहां का तापमान माइनस में जरूर होगा.
Only a yogi can survive this. For ordinary people In 10 mins hypothermia kicks in, dyspnea 2ndary to pulmonary oedema triggers the cascade of abnormal physiological changes, lead by poor gas exchanges u start dying every second onwards. Torturing Frostbites if one is rescued
— Amit Sharma (@GlobalForumInd) February 14, 2020
वीडियो में आगे दिखाया जा रहा है कि साधु पहाड़ से नीचे कलाबाजी करते हुए उतर रहे हैं. उनके साथ उनका कुत्ता भी है.
More pic.twitter.com/OHW6Q8F1MG
— avadhut1972 (@avadhut1972) February 14, 2020
लोग इस वीडियो को पसंद करते हुए कह रहे हैं कि यह तपस्या और साधना के बल की वजह से संभव हुआ है.
Another one ....
हर हर महादेव
🙏 pic.twitter.com/OZysxh3u06— वकील सा'ब 2.0 🇮🇳 (@sushilvashisth) February 15, 2020
बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे साधुओं की तस्वीर वायरल हो चुकी है. जो माइनस तापमान में तपस्या करते, पूजा करते दिखाई देते हैं.
Source : News Nation Bureau