/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/30/whatsapp-image-2024-01-30-at-13535-pm-95.jpeg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा आ सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो लड़कियों को नशे में देखा जा सकता है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आखिर लड़कियां कर क्या रही है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये वीडियो किसी सोसायटी का लग रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़कियां दोनों सीढ़ियों से ऊपर आती हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि लड़कियां अपने घर जा रही हैं, लेकिन वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यहां पूरा खेल उल्टा चल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़कियां सभी के घरों की नेम प्लेट पढ़ती हैं और उसके बाद सभी घरों की घंटियां बजाती हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मुंबई का है और नशे में धुत्त ये लड़कियां रात के 2 बजे मस्ती कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- कुत्ते और मालिक को देख लोग हुए हैरान, वीडियो हो रहा वायरल!
यूजर ने जताई आपत्ति
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, कल रात 2.30 बजे, 2 शिक्षित लड़कियां मेरे घर में दाखिल हुईं और दरवाज़ों को बंद करने और घरों की घंटियां कई बार बजाने की कोशिश किया. जिसका वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसमें ज्यादातर 55+ और वरिष्ठ निवासी हैं और पिछली घटनाओं का इतिहास है. उन्हें पता था कि सीसीटीवी मौजूद हैं. हमारी इमारत पुरानी G+2 है. पिछले कुछ वर्षों में, हमारे भवन और जुहू योजना के आसपास कई डकैती के प्रयास, बिजली की आग और यहां तक कि हत्याएं भी हुई हैं.
इमारत के लोगों को कई बार आधी रात में परिसर में भागना पड़ा है. रात में तेज़ आवाज़ हमें परेशान और डराती है. हमारे पास एक सुरक्षा गार्ड हुआ करता था. कल रात 2.30 बजे, कई दरवाज़ों की घंटियां बजने से मेरी मां और मैं घबरा गए. सीसीटीवी में मेमोरी की समस्या थी इसलिए यह 'ऑफ़लाइन' था. खिड़कियों से कोई नजर नहीं आ रहा था. वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने भी आपत्ति जताई है.
2.30 am last night. 2 young, educated girls entered & recorded themselves trying to lock the doors & ring the bells of houses multiple times, in my building, which has mostly 55+ & senior residents, & a history of previous incidents. They knew CCTVs were present. (Contd.) pic.twitter.com/u4sKbJyDzU
— Shresht Poddar (@shreshtpoddar) January 28, 2024
Source : News Nation Bureau