Advertisment

Viral Video: रेलवे स्टेशन पर महिला का प्यार का नगमा, सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है

‘एक प्यार का नगमा है...’. 1972 आई फिल्म शोर का यह गाना आजकल लोगों की जुबान पर है. इस गीत को आवाज दिया था लता मंगेशकर और मुकेश ने.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Viral Video: रेलवे स्टेशन पर महिला का प्यार का नगमा, सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है
Advertisment

‘एक प्यार का नगमा है...’. 1972 आई फिल्म शोर का यह गाना आजकल लोगों की जुबान पर है. इस गीत को आवाज दिया था लता मंगेशकर और मुकेश ने. टीवी की दुनिया में बहुत से रियलिटी शो में नए गायकों ने गाकर जजों और दर्शकों का दिल जीता तो किसी ने ट्रॉफी लेकिन आजकल यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसकी वजह किसी बड़े सिंगर की आवाज नहीं बल्‍कि एक ऐसी महिला की आवाज है, जो पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर गा रही है.

किसी ने उसे गाते हुए देखा तो शूट कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस महिला की आवाज सुनकर आपको कहीं से यह नहीं लगेगा कि यह लता मंगेशकर नहीं गा रहीं हैं. साधारण सी दिखने वाली इस महिला की रूहानी आवाज आपके दिल में सीधे उतर जाएगी.

यह भी पढ़ेंः अगस्‍त माह का राशिफलः जानें किस राशि के जातकों पर बरसेगा धन, किसको रहना होगा संभल कर

यकीं नही हो रहा तो एक बार इसे सुनिए. सोशल मीडिया (Social Media) वायरल इस Video को लोगों का जमकर प्‍यार मिल रहा है. जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.

Viral News mukesh Viral Video Lata Mangeshkar Railway Station song
Advertisment
Advertisment
Advertisment