Advertisment

"..मिल गई आधार कार्ड की सबसे प्यारी तस्वीर" क्यूट पोज देती छोटी लड़की की Video Viral

आधार कार्ड की फोटो हमारी सबसे खराब फोटो होती हैं, जिन्हें अक्सर हम छिपाकर रखना चाहेंगे.. मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस नन्ही सी ने अपने आधार कार्ड के लिए एक बेहद ही सुंदर फोटों खींचवाने का फैसला कर लिया.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
viral video

viral video( Photo Credit : social media )

Advertisment

आधार कार्ड की फोटो हमारी सबसे खराब फोटो होती हैं, जिन्हें अक्सर हम छिपाकर रखना चाहेंगे.. मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस नन्ही सी ने अपने आधार कार्ड के लिए एक बेहद ही सुंदर फोटों खींचवाने का फैसला कर लिया. न सिर्फ इतना, बल्कि वह कैमरे में देखकर मुस्कुरा रही है और प्यारे-प्यारे पोज भी दे रही है. दरअसल गुनगुन नाम की ये प्यारी बच्ची आधार केंद्र में थी, जब वह अपनी तस्वीर खिंचवाने के लिए एक कुर्सी के ऊपर खड़ी थी. 

आधार नामांकन केंद्र संचालक, जो आधिकारिक कागजी कार्रवाई के लिए उसकी तस्वीर ले रहा था, ने कैमरा उसकी ओर कर दिया. लेकिन, कैमरा देखते ही वह मनमोहक पोज देने लगीं. उसने अपनी हथेली अपने चेहरे पर रखी और मीठी मुस्कान दी, जबकि एक अन्य पोज में उसने बग़ल में देखा और  डांस करना शुरू कर दिया. कंप्यूटर स्क्रीन को दिखाने के लिए वीडियो को ज़ूम इन किया गया और दिखाया गया कि, कैसे ऑपरेटर ने गुनगुन के एक शॉट को कैप्चर करने की कोशिश की. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BabyNaysha (@gungun_and_mom)

वहीं बच्ची के माता-पिता, जिन्होंने वीडियो रिकॉर्ड किया था, गुनगुन के पास खड़े थे और उसे फोटो के लिए सीधा खड़े रखने की कोशिश कर रहे थे. 

गौरतलब है कि, यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और इसे लगभग 18.1 मिलियन बार देखा गया. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट और इसे जमकर शेयर भी किया है. साथ ही कैप्शन दिया है कि, लड़की बहुत प्यारी है...

वहीं एक यूजर ने कहा कि, "वीडियो सबसे प्यारा है" जबकि दूसरे ने कहा " आखिरकार आधार में सबसे प्यारी तस्वीर मिल गई." वहीं कई नेटिजेंस कंमेट कर रहे हैं कि, "एक परफेक्ट फोटो के पीछे का असली संघर्ष."

एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "एकमात्र व्यक्ति जो आधार तस्वीर में प्यारा लगेगा." एक अन्य कमेंट में लिखा है, “कृपया आधार कार्ड की तस्वीर भी दिखाएं.”

Source : News Nation Bureau

Reactions Young Girl
Advertisment
Advertisment
Advertisment