फ्लोरिडा के युवक ने मगरमच्छ की मदद से खोली बीयर कैन, देखें वीडियो

सांप, मगरमच्छ जैसे खतरनाक जीव न सिर्फ डरावने होते हैं, बल्कि इनके आसपास भी रहना जानलेवा भी हो सकता है.

सांप, मगरमच्छ जैसे खतरनाक जीव न सिर्फ डरावने होते हैं, बल्कि इनके आसपास भी रहना जानलेवा भी हो सकता है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
viral video

viral video( Photo Credit : social media)

सांप, मगरमच्छ जैसे खतरनाक जीव न सिर्फ डरावने होते हैं, बल्कि इनके आसपास भी रहना जानलेवा भी हो सकता है. बावजूद इसके कई लोग इनके पास जाकर स्टंट आजमाने के लिए उत्सुक रहते हैं. हाल ही में, फ्लोरिडा के एक व्यक्ति को बीयर कैन खोलने के लिए मगरमच्छ का इस्तेमाल करते हुए दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में नजर आ रहा शख्स समुद्र के बीचों-बीच इस साहसी हरकत को अंजाम दे रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप एक शख्स को बीयर कैन लेकर अपनी नाव से बाहर निकलता है और मगरमच्छ को पास आने के लिए उकसाता देख सकते हैं. 

Advertisment

जैसे ही मगरमच्छ उसके करीब आता है, वह उसके नुकीले दांतों से ठुड्डी बीयर का कैन खोल दाता है. ये देखकर उसके सारे दोस्त जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. थोड़ी देर बाद एक दोस्त पीछे से आकर वो बीरय की कैन पीने लगता है. 

इस वीडियो को अबतक 3.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर्स जो स्टंट से काफी मनोरंजक लग रहा था, ने कहा, "काश मेरे पास उनके जैसे पागल दोस्त होते." देखिए वीडियो: 

फ्लोरिडा में एक मगरमच्छ से जुड़ी विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए, एक यूजर्स ने मजाक में कहा, "मुझे यह बताए बिना कि आप फ्लोरिडा से हैं, मुझे बताएं कि आप फ्लोरिडा से हैं," जबकि दूसरे ने कहा, "उपकरण का दिलचस्प विकल्प! संसाधनशीलता अपने चरम पर है, फ्लोरिडा अपने अनूठे समाधानों से आश्चर्यचकित करने में कभी असफल नहीं होता है.''

वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाक में कहा- “मगरमच्छ ऐसा लग रहा था जैसे वह अपना काम जानता हो. ऊपर आया, थोड़ा नीचे गिरा और तैरकर एक रास्ता तय कर लिया.'' जबकि दूसरे ने बहादुरी से कहा, "बस एक छोटी सी पानी वाली छिपकली, डरने की कोई बात नहीं."

एक अन्य यूजर ने पूरे मंजर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, "मैं इस पर जोखिम/इनाम के बारे में इतना निश्चित नहीं हूं."

Source : News Nation Bureau

Florida Man Viral Video
Advertisment