/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/14/viral-video-20-58.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक न्यूज रूम नजर आ रहा होता है. सोशल मीडिया पर इस पूरे घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूज रूम के अंदर का नजारा दिख रहा है.
लाइव शो में भीड़ जाते हैं गेस्ट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि न्यूजरूम के अंदर मारपीट हो रही है. दो मेहमान आपस में लड़ रहे हैं और एंकर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन कोई नहीं सुन रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेहमान इतने गुस्से में आ जाते हैं कि न्यूज रूम के अंदर टेबल उखाड़ देते हैं और मारपीट शुरू कर देते हैं. दोनों के बीच मामला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. उनकी लड़ाई को ख़त्म करने के लिए गार्ड आते हैं और उन दोनों को गिरफ्तार कर लेते हैं. ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- आखिर जो बाइडेन को कुछ हो गया है, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई भारत में भी कुछ दिन में ऐसा हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई ये पाकिस्तान में काफी सामान्य बात है, वहां पर तो हर रोज ऐसे गेस्ट लड़ते हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल जाता है. वाकई में ये वीडियो न्यूज रूम से सामने आया है तो हैरान करने वाला है.
No way! 🤣
— Figen (@TheFigen_) June 13, 2024
ये भी पढ़ें- भगवान राम की शक्ति के आगे अमेरिका ने भी झुकाया सिर, यकीन नहीं हो रहा तो देख लें ये वीडियो
Source : News Nation Bureau